IIT Bhilai ने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को दिखाई सितारों की दुनिया

भिलाई . आईआईटी भिलाई विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्रों में अनुसंधान और शिक्षण कार्य में लगातार आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में भौतिकी विभाग में चल रहा एक प्रमुख प्रोजेक्ट खगोल विज्ञान के ब्रह्माण्ड में हाइड्रोजन के विखंडन पर केंद्रित है। यह प्रोजेक्ट डॉ. महावीर शर्मा के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। जिसे भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने रिसर्च को आगे बढ़ाने फंभी दिया है। इस शोध समूह के आकाश गंगा निर्माण और हाइड्रोजन विखंडन पर शोध परिणाम पर नजर रखी जा रही है।

पीएम श्री योजना के तहत

इस शोध में ब्रह्मांड के अंधकारमय अवस्था से सितारों से भरी चमकदार अवस्था में परिवर्तन को समझाया जा रहा है। सोमवार को आईआईटी भिलाई ने विज्ञान में प्रशिक्षण के उद्देश्य से केंद्रीय विद्यालय डोंगरगढ़ के 90 छात्रों और उनके शिक्षकों की मेजबानी करते हुए उन्हें सितारों से जोड़ा। इस दौरे को भारत सरकार की पीएम श्री योजना के तहत कराया गया। ब्रह्मांडीय विखंडन प्रोजेक्ट के एसोसिएट नचिकेत जोशी और अन्य पीएचडी छात्रों ने स्कूली बच्चों के लिए इंटरएक्टिव और प्रेरणादायक सत्र आयोजित किए। इस सत्र में खगोल भौतिकी और सूर्य उत्सर्जन जैसे उन्नत विषयों पर चर्चा की गई।

आकाश गंगा के रहस्य समझाए

स्कूली बच्चों के लिए खगोलीय पिंडों का अवलोकन करने के लिए एक टेलीस्कोप सत्र भी आयोजित किया गया, जिसने छात्रों को बेहद रोमांचित किया। उन्हें आसमान से ऊपर चांद सितारों की दुनिया दिखाई गई। स्कूली बच्चों की यात्रा का समापन भौतिकी विभाग की प्रयोगशालाओं और टेलीस्कोप पर व्यावहारिक अनुभव के साथ हुआ। छात्रों ने इस कार्यक्रम को बेहद लाभकारी और प्रेरणादायक बताया। निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश के नेतृत्व में आईआईटी भी इस दौरान मौजूद रहे।