मैं शाकाहारी हूं, मुझे वेज ही देना… मटर-पनीर की सब्जी में हड्डी मिलने से मची खलबली, जमकर हुआ बवाल, देखें Video

बिलासपुर। क्या हो अगर आप वेजिटेरियन हो और आप रेस्टोरेंट में खाना खाने गए हो। आप वहां वेज खाना मंगाते हैं पर आपके खाने में नॉनवेज निकल जाये। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सामने आया है। यहां शाकाहारी पनीर के स्टार्टर में हड्डी मिलने से जमकर बवाल हुआ है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा और नगरभर में चर्चा का विषय बन गया है।

रेस्टोरेंट संचालक ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे कर्मचारियों की गलती बताया है। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोष सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

जानें पूरा मामला

24 अप्रैल, बुधवार की रात एक परिवार बग्गा जी रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचा था। उन्होंने पनीर स्टार्टर ऑर्डर किया था, लेकिन डिश में एक हड्डी का टुकड़ा मिलने से पूरा परिवार चौंक गया। शिकायत करने पर स्टाफ ने तुरंत गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और रेस्टोरेंट संचालक को जानकारी दी। संचालक सनी बग्गा उस समय शहर से बाहर थे और उन्होंने फोन पर ही परिवार से क्षमा याचना की तथा स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई।

पहले भी हो चुकी है घटना

यह पहला बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। परिवार वालों का कहना है इससे पहले भी उनके साथ ऐसी घटना हो चुकी है। उनके परिवार के एक सदस्य रेस्टोरेंट में खाना खाने आये थे। उन्होंने एग करी ऑर्डर किया था, जिसमे से मांस का टुकड़ा निकला था और फिर दोबारा यही घटना हुई है। फिलहाल मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा निरीक्षक अविशा मरावी का कहना है कि परिवार से फोटो और वीडियो की मांगी गयी है। इस लापरवाही पर एक लाख तक का जुर्माना लग सख्त है।

लोगों में आक्रोश

इधर, इस घटना के बाद लोगों में जमकर आक्रोश है। लोग बग्गा जी रेस्टोरेंट का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मैसेज भी वायरल हो रहे हैं, जिसमे कहा गया है कि “बग्गा जी रेस्टोरेंट में धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है शाकाहारी खाने में हड्डी का टुकड़ा मिल रहा है यह पहली बार नहीं दूसरी बार है। बाहर से खाना बनाने वाले लाये गये हैं अपना नाम राजीव बता रहा है यह जांच का विषय है कि वह राजीव है या कोई और उसके (आधार कार्ड) की जांच की जाए और बग्गा जी रेस्टोरेंट काम जो मनमानी चल रही है उसकी जांच की जाए।