CG Prime News@सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में क्रिसमस (Christmas) की छुट्टी में घर लौट रहे पति-पत्नी और उनके बेटे की एक सड़क हादसे (Road accident in jaspur) में मौत हो गई। नेशनल हाइवे 43, अंबिकापुर-सीतापुर मुख्यमार्ग में शनिवार रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। जिससे पति और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में हुआ ।
परिजनों को सौंपा शव
रविवार की सुबह पीएम के पश्चात पुलिस ने तीनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे में तीनों की मौत से परिजन सदमे में हैं। बताया गया है कि हादसे के दौरान बाइक के परखच्चे उड़ गए। रघुनाथपुर पुलिस ने आरोपी बोलोरो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
लौट रहे थे घर
जानकारी के मुताबिक लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम सिलसिला निवासी राजेश खेस्स (31) अपनी पत्नी ईश्वरी (28) के साथ बाइक से अंबिकापुर के खैरबार अपने पुत्र शुभम खेस्स (7) को लेने आया था। शुभम अपनी मौसी पूजा केरकेट्टा के घर रहकर सेंट मैरी स्कूल में पढ़ाई करता था। क्रिसमस की छुट्टी पर दोनों पुत्र को लेकर वापस घर जाने के लिए रात करीब 10.30 बजे अंबिकापुर से निकले थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे रघुनाथपुर पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक सीजी 13 यूजी 4617 ने बाइक को टक्कर मार दी।
पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की सूचना पर रघुनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क तीनों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। चिकित्सकों ने जांच के बाद पिता-पुत्र को मृृत घोषित कर दिया। वहीं ईश्वरी की इलाज के दौरान रात करीब 1.45 बजे मौत हो गई।