नशीली दवा बेचते पकड़ाए पत्नी और पत्नी, 746 कैप्शूल और 30 ट्रामाडोल टेबलेट जब्त

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग कोतवाली पुलिस को नशीली दवा बेचने वाले सौदागरों को सप्ताह भर के अंदर दूसरी बार पकड़ने में सफल मिली है। इस बार पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। दोनों अपने घर के पास में ही नशीली दवा की बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 746 कैप्शूल और 30 पत्ती ट्रामाडोल टेबलेट को जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8, 22 (ग) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली। तकियापारा वार्ड- 8 में रफीक अली और उसकी पत्नी नसीम बानो नशीली दवा की अवैध बिक्री कर रहे है। टीआई एसएन सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी। दोनों पति- पत्नी को पकड़ा लिया। आरोपी नशीली दवा ट्रामाडोल और कैप्शूल बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
बॉक्स
शातिर महिला की वजह से पूर्चव में पुलिस नहीं कर पाई कार्रवाई
टीआई एसएन सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम उसके घर पर कई बार दबिश दी। अक्सर आरोपी नसीम बानो पुलिस के सामने आ जाती थी। तरह-तरह की नौटंकी करने लगती थी। उसकी हरकतों से पुलिस को लौटा जाती थी। इस बार नसीम बानो से पहले रफीक अली पकड़ा गया। पूछताछ में उसने नशीली दवा अवैध बेचना स्पूवीकार किया। महिला ने पूछताछ में बताया कि बाहर से दवाई खरीदकर लाती थी। उसे 50 रुपए से लेकर 200 रुपए में बेचती थी।