CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी वायरस (HMPV VIRUS) का पहला केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। चीन में कथित रूप से कोरोना के बाद कहर बरपाने वाले इस वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही राज्य सरकारों को अलर्ट कर दिया था। जिसके बाद प्रदेश के कोरबा जिले में एक तीन साल के बच्चे में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि की गई है।
बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने बताया कि पड़ोसी जिले कोरबा के निवासी एक व्यक्ति के तीन वर्षीय पुत्र को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत थी। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे 27 जनवरी को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया।
आईसीयू में बच्चे का चल रहा उपचार
डॉ. तिवारी ने बताया कि बालक के ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमित होने की आशंका से जांच के लिए उसका नमूना रायपुर के एम्स में भेजा गया था। एम्स से प्राप्त रिपोर्ट में बच्चे को एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित बच्चे को अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों से अलग कर आईसीयू में रखा गया है, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील कुमार की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है।
बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा में 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। हालांकि बच्चा स्वास्थ्य है। उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बता दें कि अभी तक कर्नाटक, गुजरात में केस की पुष्टि हुई थी। हालांकि अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं आई है।
जानिए क्या है HMPV वायरस
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) न्यूमोविरिडे परिवार का हिस्सा है। यह एक श्वसन वायरस है जो हल्की सर्दी से लेकर निमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसे गंभीर फेफड़ों के संक्रमण तक की बीमारियों का कारण बनता है। यह छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को तेजी से अपनी चपेट में लेता है।