भिलाई . उच्च शिक्षा विभाग की दुर्ग सेक्टर अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच कल्याण महाविद्यालय के ग्राउंड में खेले जा रहे हैं। बुधवार को टूर्नामेंट के तहत रूंगटा आर-1 कॉलेज और गवर्नमेंट पीजी कॉलेज साजा में मैच हुआ। इसमें रूंगटा आर-1 कॉलेज ने 98 रनों से जीत हासिल की। बल्लेबाजी करते हुए रूंगटा ने
6 विकेट पर 192 रन बनाए। राजा साहिल ने 74 रनों की पारी खेली। पुनीत कोसरे एवं सुमो चटर्जी ने 28-28 रनों की साझेदारी की।
साजा के खिलाड़ी कमजोर पड़े
सोहेल अहमद नॉट आउट 21 रनों के साथ वापस लौटे। गेंदबाजी करते हुए साजा महाविद्यालय के टाकेश ने तीन विकेट चटकाए। बल्लेबाज साजा महाविद्यालय अपनी पारी के खेल में कमाल नहीं कर पाया और महज 94 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। केवल ने 30 रन बनाए वहीं रमेश ने 23 रनों की पारी खेली।
पुनीत कोसरे का रहा जलवा
गेंदबाज रूंगटा आर-1 कॉलेज के पुनीत कोसरे ने तीन विकेट लेकर टीम को निर्णायक मजबूती दी। प्रणव, रितेश एवं राजा साहिल ने दो-दो विकेट लेकर टीम को जीत की ओर भेजा। मैच के अंपायर राणा प्रताप सिंह एवं सुनील डरसेना थे। स्कोरर की भूमिका विनोद देवघरे ने निभाई। मैच के दौरान प्रोफेसर प्रमोद शंकर शर्मा, ऑब्जर्वर राकेश तिवारी, नरेश दीवान, मुरली तिवारी, सुमन चक्रवर्ती, अवतार सिंह, ईश्वर सिंह, भुवनेश्वर साहू, मोहम्मद दाऊद अंसारी और टुमन लाल देवांगन उपस्थित थे।