रायपुर। Sex Racket: लाख कोशिशों के बाद भी देह व्यापार के मामले कम नहीं हो रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार सेक्स रैकेट के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने दो होटलों में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए को 10 कॉलगर्ल को गिरफ्तार कर लिया है। ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
10 कॉलगर्ल पकड़ी गई
सूत्रों के मुताबिक, गंज इलाके के दो होटलों में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट संचालित होने की खबर पुलिस मिली थी। इस आधार पर पुलिस ने होटलों में छापा मारा और मौके से 10 कॉलगर्ल को पकड़ा लिया। इस बड़े सेक्स रैकेट में होटल संचालक, मैनेजरों की भूमिका भी संदिग्ध है।
दिल्ली-मुंबई की कॉलगर्ल आने की मिली सूचना
पुलिस के मुताबिक, स्टेशन रोड के दो होटलों में दिल्ली-मुंबई की कॉलगर्ल आने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पाइंटर बनाकर होटल में भेजा। देहव्यापार की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापा मारा। इस दौरान 10 कॉलगर्ल पकड़ी गई। बता दें कि गिरफ्तार हुई कॉलगर्ल की उम्र 18 से 25 साल है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ युवतियां होटल में ही आकर ठहरती थीं और कुछ को ऑन डिमांड बुलाया जाता था। फिलहाल गंज पुलिस मामले में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
27 अप्रैल को जगदलपुर में हुई थी कार्रवाई
बीते दिनों छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में देह व्यापार का खुलासा हुआ था। यहां एक किराए के मकान में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा संचालित किया जा रहा था। इस पर जाल बिछाकर पुलिस की टीम ने रेड मारी (Sex Racket) और छापेमारी में 3 महिला समेत दो पुरूष को संदिग्ध हालत में पकड़ा था। इस दौरान खुलासा हुआ कि महिला दलाल लड़कियों की फोटो मोबाइल में भेजकर डील तय करती थी।

