मादक पदार्थ की बिक्री करते विकलांग पकड़ाया, 9 किलो गांजा बरामद


CG Prime News@भिलाई. नेवई वीआरपी कालोनी तिरंगा चौक के पास घर में मादक पदार्थ गांजा की अवैध बिक्री करने वाले विकलांग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ९ किलो गांजा बरामद किया।

नेवई टीआई ममता शर्मा अली ने बताया कि भिलाई नगर सीएसपी (आईपीएस) निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में जिओ खुलकर नशामुक्ति अभियान के तहत टीम गठित की। सिविल टीम के साथ मौके पर दबिश दिए। आरोपी तिरंगा चौक स्टेशन रोड मरोदा निवासी राजकुमार ठाकुर घर में एक झोला रखा था। झोला में गांजा रखकर उसकी बिक्री कर रहा था। उसे रंगेहाथ पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस उसे दोनों कंधों से गाड़ी में बैठाया और उसे थाना ले गए। थाना के लाकर में ठुस दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 22 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।