गुटखा कारोबारी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 10 डिब्बा नशीली टेबलेट बरामद

-दोनों आरोपी को भेजा गया जेल

CG Prime News@मनीष चौबे/भिलाई. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) ने मोहन थाना क्षेत्र में दबिश दी। दीपक नगर के गुटखा कारोबारी आरोपी गुरुमुख जुमनानी और जगदीश सदाडी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 10 डिब्बा नशीली टेबलेट और 18 हजार 590 रुपए बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को साइबर सेल भट्ठी लाई। पूछताछ के बाद कार्यवाही के लिए मोहन नगर थाना को सौप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 22(क), 27 (ए) के तहत कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर दोनों को जेल भेजा गया।

मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास नशीली दवां की बिक्री करने की सूचना मिली। पुलिस मकौ पर पहुंची दो संदिग्ध मिले, जो ग्राहक तलाश रहे है। एसीसीयू की टीम ने शाम करीब 5 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन के आस-पास से आरोपी दीपक नगर निवासी गुरुमुख जुमनानी और नेहरु नगर जगदीश सदाड़ी को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। उनके पास से 10 डिब्बा नशीली टेबलेट मिली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रायपुर और राजनांदगांव से सप्लार आया था। उसीने 5-5 डिब्बा नशीली टेबलेट दिया। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से नकदी 18 हजार 590 रुपए जप्त किया। उन्होंने बताया कि गुरुमुख जुमनानी को पूर्व में जर्दायुक्ति गुटखा से भरी गाड़ी को मोहन नगर क्षेत्र में पकड़ाई थी। उस मामले में कार्रवाई कर खाद्य विभाग को सौप गया था। हलांकि रसूख के आगे उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। गुटखा से भरी ट्रक को थाना से छोड़ा गया था। इस बार आरोपी को नशीली दवांई की सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

सोमनी पुलिस ने सील किया गुटखा फैक्ट्री, सेंपल अमानक मिला

सोमनी थाना पुलिस ने खोपली में संचालित गुटखा फैक्ट्री में दबिश दी। जहां जर्दायुक्ति सितार गुटखा, रैपर, लाखों रुपए की सोपाड़ी जप्त किया था। लेकिन रसूखदार का फोन आने पर पुलिस ने विधिवत कार्रवाई नहीं की। मामले को खाद्य एवं सेफ्टी विभाग को सौप दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जब जांच हुई तब पता चला कि खोपली में भवरलाल की बंद पड़ी साबुन की फैक्ट्री को आरोपी गुरुमुख जुमनानी ने किराए पर लिया था। जिसमें जर्दायुक्ति गुटखा बना रहा था। फुड एंड सेफ्टी विभाग ने गुटखा की सेंपल को जांच के लिए लाइब्रेरी भेजा था। रिपोर्ट में गुटखा अमानक पाया गया। दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर ने बताया कि नशीली दवां के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में गुटखा के मामले में पकड़ाया था। दोनों आरोपियों के खिवाफ एनडीपीएसके तहत कार्रवाई की गई है।