शासकीय स्कूल 6 शिक्षक सस्पेंड, महीनों से नदारत थे

डीईओ और बीईओ को नोटिस, सात दिन के अंदर देना होगा जवाब

संभागायुक्त ने किया औचक निरीक्षक

CG Prime News@भिलाई. जिला शिक्षा विभाग में मनमानी चल रही थी। तीन महीने से शिक्षक स्कूल से गायब रहे। इसकी भनक लगने के बाद भी विभाग ने कोई कदम नहीं उठाए। बाकायदा उनके बैंक खाता में वेतन डलवाते रहे। इसका खुलासा तब हुआ जब संभागायुक्त ने औचक निरीक्षण किया। 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया। वहीं डीईओ और बीईओ को नोटिस के जरिए सात दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।

संभागायुक्त एसएन राठौर निरीक्षण करने दुर्ग माहात्मा गांधी पूर्व माध्यमिक शाला पहुंचे। जहां प्रधान पाठक शायना परवीन समेत 6 शिक्षक गैर हाजिर मिले। स्कूल की अटेंडेंस रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की जांच में यह भी पाया गया कि इसमें कई प्रकार की खामियां है। वहीं दस्तावेजों में प्रधान पाठक के भी हस्ताक्षर नहीं मिले। संभागायुक्त के आदेशानुसार संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा प्रधान पाठक और 6 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इन शिक्षकों पर गंभीर लापरवाही का चार्ज लगाकर अलग-अलग संभाग के स्कूलों में संलग्न किया गया। राठौर ने जब बच्चों से कुछ सरल प्रश्न पूछे तो बच्चे उसका जवाब नहीं दे पाए। इससे यह सिद्ध हुआ कि बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर है। उनकी शिक्षा की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह घोर लापरवाही है। आर्श्चय करने वाली बात यह है कि कक्षा में छात्रों की कुल संख्या 94 है, लेकिन 62 बच्चे ही उपस्थित थे। यही उपस्थिति लगातार दर्ज की जा रही थी। इसके प्रति शिक्षकों ने कोई जिम्मेदारी लेने का प्रयास भी नहीं किया है।