बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा मौका, Indian Air Force ने अग्निवीर वायु की निकाली वैकेंसी

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Indian Air Force has released vacancy for Agniveer Vayu 2025 भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर (वायु) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बेरोजगार युवक 31 जुलाई तक अग्निवीर के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अविवाहित पुरूष और महिला आवेदकों से अग्निवीर वायु वर्ष-2026 हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यह है योग्यता

आवेदक वेब साईट www.agnipathvayu.cdac.in पर 31 जुलाई 2025 रात्रि 11.00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 एवं 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ है। जो 10+2 या समकक्ष परीक्षा विज्ञान समूह (गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी) में किसी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्य या केन्द्र शासित राज्य बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो।

02 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाईल, कम्प्यूटर साईस, इन्स्ट्रूमेंटेशन टैक्नोलॉजी, इन्र्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी) मान्यता प्राप्त बोर्ड, राज्य अथवा केन्द्र शासित राज्य से 50 प्रतिशत अंकों के साथ और जिसमें इन्टरमिडिएट मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो/02 वर्षीय व्यावसायिक कोर्स या इन्टरमिडिएट मेट्रिकुलेशन में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हो तथा जो छत्तीसगढ़ का निवासी है, ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते है।

ऐसे कराएं पंजीयन

आवेदन के समय आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी, फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र के साथ रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित हो सकतें है।