अंबिकापुर। Gangrape latest news: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी से गैंगरेप
का मामला सामने आया है। किशोरी 20 अगस्त को अपनी दो सहेलियों के साथ एक नाबालिक की बाइक पर बैठकर वाटरफॉल में घूमने गई थी। यहां पहले से मौजूद 2 युवकों ने उसकी सहेलियों को वहां से भगा दिया। इसके बाद बाइक पर लाने वाले नाबालिक व एक युवक ने किशोरी से गैंगरेप (gangrape latest news) किया। जबकि वहां खड़ा तीसरा युवक यह सब देखता रहा। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एक किशोरी 20 अगस्त को अपनी एक सहेली के घर घूमने गई थी। यहां से उसके साथ दो और लड़कियों ने मिलकर वाटरफॉल घूमने जाने का प्लान बनाया। उन लड़कियों का परिचित नाबालिग अपनी बाइक लेकर आया और किशोरी सहित उसकी दो सहेलियों को बाइक पर बैठ कर वाटरफॉल ले गया।
यहां 20 वर्ष और 21 वर्ष के दो युवक पहले से वहां खड़े थे। लड़कियों को देखने के बाद उनकी नियत बदल गई। इसके बाद दोनों युवकों ने किशोरी की दोनों सहेलियों को वहां से भाग जाने कहा।
युवकों के डर से किशोरी की दोनों सहेलियां वहां से चली गईं। इसके बाद एक युवक और साथ आए नाबालिक ने किशोरी से गैंगरेप किया। वहीं युवक के साथ खड़ा उसका दूसरा दोस्त यह सब देखता रहा।