मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 1200 से अधिक श्रद्धालुओं ने कराई जांच

cg prime news

CG Prime News@डोंगरगढ़. Free medical camp at Maa Bamleshwari Temple, Dongargarh मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण डोंगरगढ़ में शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हुडको, भिलाई और शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को स्वास्थ्य परामर्श, जांच एवं नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। पिछले 6 दिनों में इस शिविर से 1200 से अधिक श्रद्धालु और मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श, नर्सिंग सहायता, आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई।

डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ दे रहे सेवा

इस पूरे आयोजन में शंकराचार्य गु्रप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष आईपी मिश्रा का विशेष योगदान रहा। उनके प्रयासों से ही दोनों शिफ्टों में योग्य चिकित्सक उपलब्ध कराए गए तथा मरीजों के लिए नि:शुल्क दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। शिविर का संपूर्ण प्रबंधन शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निदेशक डॉ. दीपक शर्मा और डॉ. मोनिषा शर्मा के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। डॉ. दीपक शर्मा ने चिकित्सा शिविर को लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस आयोजन से अभिभूत हैं और मां बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शनार्थियों को सेवा प्रदान कर पाना उनके लिए अत्यंत सुखद और सौभाग्य की बात है।

मंदिर आने वाले श्रद्धालु लगातार डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की समर्पित सेवा भावना की सराहना कर रहे हैं। मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे दर्शनार्थियों और पर्यटकों ने चिकित्सा शिविर की टीम की सराहना करते हुए कहा कि पूरी टीम अत्यंत सहयोगी एवं मददगार रही। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने न केवल धैर्यपूर्वक उनकी समस्याएँ सुनीं, बल्कि उचित परामर्श और दवाइयाँ भी नि:शुल्क उपलब्ध कराईं। शिविर में कार्यरत सभी सदस्य सेवा भाव से जुड़े रहे। जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त हुई।

श्रद्धालुओं ने की चिकित्सा शिविर की सराहना

मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल गट्टानी, सीपी मिश्रा, संजीव गोमस्तव, बबलू सांडिल्य सहित अन्य ट्रस्टियों ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया। स्थानीय स्तर पर शिविर के समन्वय जिम्मेदारी बीआईटी दुर्ग के डॉ. अभिषेक चक्रवर्ती निभा रहे हैं। मां बम्लेश्वरी धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी भीड़ के बीच चिकित्सा सुविधा मिलना बेहद सुखद अनुभव है।

लोग डॉक्टरों और नर्सों की नि:स्वार्थ सेवा भावना की प्रशंसा कर रहे हैं। यह चिकित्सा शिविर न केवल श्रद्धालुओं के लिए राहत का माध्यम बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि सामूहिक प्रयास और सेवा भावना से समाज में बड़ी सकारात्मक पहल की जा सकती है। श्रद्धालुओं ने इस पहल को माँ बम्लेश्वरी की नगरी में मानव सेवा का अनूठा उदाहरण बताते हुए आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।