@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग शहर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मिलपारा इलाके की है। पुलिस ने बताया कि, मोनू श्रीवास्तव और सोनू श्रीवास्तव गंजपारा से लगे मिलपारा में रहते हैं। शंकर यादव (27) कंवर पारा गंजपारा वार्ड क्रमांक 37 में रहता था। दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात दोनों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया।
अस्पताल में हो गई मौत
विवाद इतना बढ़ गया कि, मोनू श्रीवास्तव ने अपने भाई सोनू के साथ मिलकर शंकर यादव पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे शंकर के पेट, सीना और अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। वहीं पीडि़त की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और परिजनों ने शंकर यादव को दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मोनू श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव और छबि निर्मलकर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं हत्या में शामिल एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है।
विवाद का बदला लेने किया हमला
कोतवाली टीआई विजय यादव ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे गंजपारा वार्ड- 37 मिलपारा की घटना है। शंकर यादव (27वर्ष) और सोनू श्रीवास्तव व मोनू श्रीवास्तव से राखी के दिन विवाद हुआ था। उसी विवाद का बदला लेने के लिए तीनों के बीच फिर से लड़ाई हुए। आरोपी सोनू और मोनू इस दौरान चाकू रखे थे। चाकू निकाला और शंकर यादव पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसे अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई। रात में ही दोनों आरोपी सोनू और मोनू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मोनू श्रीवास्तव, पिता विजयराम, उम्र 23 साल, निवासी- गंजपारा
सोनू श्रीवास्तव, पिता विजयराम, उम्र 26 साल, निवासी-गंजपारा
्रछबि निर्मलकर, पिता मनोहर निर्मलकर, उम्र 26 साल, निवासी-बघेरा
एक नाबालिग बालक

