CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सौजन्य मुलाकात की। केंद्रीय गृहमंत्री शाह से शिष्टाचार भेंट के दौरान कुछ विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की।
सीएम भी पहुंचे दिल्ली
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार दोपहर 2:15 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है। सीएम साय प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह से मिल सकते हैं। पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी मुलाकात में चर्चा हो सकती है।
इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सीएम साय की मुलाकात हो सकती है। साथ ही, सीएम साय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे।
