एएसआई को पहले दी गाली, फिर बोला- मैं विधायक का भतीजा हूं, तेरा बस्तर ट्रांसफर करवा दूंगा

अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर बुधवार की दोपहर वाहनों की जांच के दौरान ट्रैफिक में पदस्थ ASI से गाली-गलौज और बस्तर में ट्रांसफर करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ASI की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दरअसल ASI ने उक्त व्यक्ति की पिकअप के दस्तावेज मांगे थे, इस पर वह भड़क गया और पहले फोन से और बाद में मौके पर पहुंचकर धमकी दी। अंबिकापुर यातायात विभाग में पदस्थ ASI हिजनुस कुजूर 61 वर्ष ने लखनपुर निवासी राकेश अग्रवाल के खिलाफ ड्यूटी के दौरान गाली (Threat to ASI) देने और बस्तर ट्रांसफर कराने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कर रहा था वाहनों की जांच

उसने बताया है कि 30 अप्रैल की दोपहर वह अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम रजपुरी के पास वाहनों की जांच कर रहा था। इस दौरान उसने लखनपुर की ओर से आ रही बिना नंबर के पिकअप वाहन को रुकवाया।

ड्राइवर से जब वहां के दस्तावेज मांगे गए तो उसने नहीं होने की बात कही। जब उससे पिकअप के नंबर के संबंध में पूछा गया तो उसने सीजी 15 एसी 1127 बताया।

ASI का कहना है कि जब चालान मशीन में उक्त नंबर डालकर जांच की गई तो पिकअप का फिटनेस और प्रदूषण फेल होना तथा पिछला चालान पेंडिंग बताया। चालानी कार्रवाई के दौरान ड्राइवर ने पिकअप मालिक लखनपुर निवासी राकेश अग्रवाल से मोबाइल पर बात कराई।

फोन पर बोला- जानते नहीं हो मै कौन हूं

ASI ने बताया कि फोन पर राकेश अग्रवाल ने उससे कहा कि मेरे पिकअप का चालान नहीं काटना। जानते हो मैं कौन हूं?  मैं अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल का भतीजा हूं।गुंडागर्दी करोगे तो बस्तर में ट्रांसफर करवा दूंगा। लखनपुर थाने में मेरे खिलाफ और भी रिपोर्ट हैं, देखता हूं मेरा क्या कर लोगे। इसके बाद फोन कट कर दिया।

मौके पर आकर भी दी धमकी

ASI ने बताया कि दोपहर करीब 12.15 बजे राकेश अग्रवाल कार से वाहन चेकिंग स्थल पर पहुंचा और कहा कि मेरी गाड़ी का जितना फाइन करना है कर लो। अब मैं बताता हूं कि मैं कौन हूं।

इसके बाद थाना प्रभारी का नाम और मोबाइल नंबर मांगते हुए कहा कि लगता है जशपुर से आए हो। मेरे द्वारा हां कहने पर उसने CM विष्णुदेव साय को बताने की धमकी दी। फिर मां बहन की गाली देते हुए वहां से चला गया।