ट्रक जलकर हुआ खाक
Breaking/ भिलाई। स्टेट हाइवे पर उतई सीआईएसएफ बटालियन (CISF batalian) के सामने शुक्रवार शाम एक खौफनाक हादसा हुआ। सरकारी धान से भरी एक ट्रक में अचानक आग लग गई, और कुछ ही मिनटों में पूरी ट्रक जलकर राख हो गई। घटना के समय ट्रक दुर्ग से उतई की ओर जा रही थी, और इसमें सरकारी धान की बोरियां लदी थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 5:45 बजे जैसे ही ट्रक उतई सीआईएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के पास पहुंची, अचानक उसकी गति धीमी होने लगी। चालक ने समस्या को समझने के लिए एक्सिलेटर दबाया, तभी हिट मीटर खराब हो गया और इंजन से धुंआ निकलने लगा, जब धुंआ उठता दिखाई दिया। तब खतरे को भांपते हुए चालक तुरंत ट्रक से नीचे उतरा, और इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, इंजन में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ेः SP का वोटर लिस्ट में नहीं था नाम, लापरवाही पर तीन कर्मचारी निलंबित
आग की लपटों में घिरी ट्रक, हाईवे पर अफरा-तफरी
घटना की सूचना मिलते ही उतई पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। हाईवे पर आग की ऊंची लपटें देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। तमाशबीनों की भीड़ के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया और दमकल कर्मियों को राहत कार्य में जुटने का रास्ता दिया। दमकल दल ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक और उसमें भरी धान की 725 बोरियां जलकर खाक हो चुकी थीं। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये की सरकारी धान जलकर नष्ट हो गई।
आग का कारण अज्ञात, जांच जारी
पुलिस और दमकल विभाग अभी इस आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक का हिट मीटर खराब हो गया और शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस हादसे ने सुरक्षा मानकों को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
