अभनपुर में भीषण सड़क हादसा, यात्री बस की हाइवा से जोरदार टक्कर, तीन यात्रियों की मौत, 6 घायल

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Road accident in Abhanpur, passenger bus collides with Hiva, three passengers die राजधानी रायपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल ट्रेवल्स की बस (क्रमांक सीजी 04 ई 4060) और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री के पास हुआ है। हादसे में 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराय गया है।

cg prime news
अभनपुर में भीषण सड़क हादसा, यात्री बस की हाइवा से जोरदार टक्कर, तीन यात्रियों की मौत, 6 घायल

ओवरटेकिंग के दौरान हादसे का अनुमान

यात्री बस और हाइवा के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और हाइवा दोनों के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं दोनों वाहन टक्कर के बाद सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे हैं। जिन्हें बाद में पुलिस ने के्रन के माध्यम से बाहर निकाला। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि यह दुर्घटना ओवरटेङ्क्षकग के कारण हुई है। पुलिस एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल

अभनपुर थाना पुुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस और हाइवा की टक्कर में मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष यात्री शामिल हैं। हादसे की सूचना घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। 6 घायलों में तीन लोगों का इलाज अभनपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं घायल और तीन लोगों का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

स्थानीय लोग पहुंचे मदद के लिए

जगदलपुर से रायपुर आ रही यात्री बस और हाइवा की भीषण टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में मदद के लिए चीख पुकार मच गई। बस में घबराए लोगों को देखकर वहां मौजूद स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायलों के लिए एंबुलेंस बुलाया। वहीं बस में सवार बाकी यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से सुरिक्षत बाहर निकाला।