Breaking News| पुलिस के डर से हैदराबाद में छत की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले ऑनलाइन सट्टा के आरोपी की मौत

सीजी प्राइम न्यूज

अस्पताल में चल रहा था इलाज, मेजर हेड इंज्युरी की वजह से नहीं बच सकी जान

@CG Prime News

भिलाई. हैदराबाद में ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप का पैनल पकडऩे गई पुलिस की डर से रेसिडेंसी के तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले आरोपी सुजीत साव की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। हैदराबाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। इस मामले में मर्ग कायम कर लिया। वहीं परिजन बेटे का शव लेने हैदराबाद जाएगे। उसका अंतिम संस्कार भिलाई में किया जाएगा। मौत की पुष्टि क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने किया है।

29 जून को दुर्ग एसीसीयू की टीम हैदराबाद साईं एमू रेसिडेंसी गोलीडोडी स्थित कमरा नम्बर ३०३ में पहुंची। शाम करीब ५ बजे दरवाजा खटखटाया। कमरे के अंदर महादेव ऐप की ब्रांच लोटस – ४४४ को ऑपरेट कर रहे युवक हड़बड़ा गए। आठ युवकों में सुजीत साव (२४ वर्ष) बुरी तरह घबरा गया और उसने साईं एमू रेसिडेंसी के तीसरी मंजिल से दूसरे बिल्डिंग में जाने की कोशिश की। वहीं से वह फिसल गया और नीचे गिर गया। घटना में उसके सिर और पसली में गंभीर चोट आई। जैसे ही रेसिडेंसी के रहवासियों को इसकी जानकारी हुई तो हडकंप मच गया। लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाया। दुर्ग पुलिस की मौजूदगी में सुजीत को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा था। डॉक्टरों ने सुजीत का उपचार शुरु किया। वह वेंटिलेटर पर था। गुरुवार दोपहर को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी एटेंडर को उसकी देखभाल के लिए छोड़ा था। उसने अपने साथी की मौत होने की जानकारी दी।

घटना के चार दिन पहले रेकी करने गई थी एसीसीयू की टीम

एसीसीयू के अधिकारियों के निर्देश पर आरक्षक राजीव रंजन सिंह और राकेश चौधरी हैदराबाद गए थे। साईं एमू रेसिडेंसी की रेकी की। इसके बाद उसने ऑनलाइन सटोरियों की पुष्टि की। वहीं दूसरे केस में हैदराबाद गई टीम और एसीसीयू से भेजी गई तीसरी टीम ने मिलकर छापामारी की। 29 जून की शाम रेंसिडेंसी के कमरा नम्बर-303 को खटखटाया। पुलिस की आहट से वह डर गया। उसके दोस्तों ने उसे मना किया। लेकिन सुजीन किसी की नहीं सुना और दूसरे बिल्डिंग में जाने के प्रयास में वह तीन मंजिल के नीचे गिर गया। जिससे यह हादसा हो गया।