शहर में बदमाशों का आतंक: लगातार उठाइगिरी से लोगों में दहशत, दूसरे दिन कार का कांच तोड़कर 3 लाख लेकर भागे बाइक सवार आरोपी

सीनियर सिटिजन एक दिन पहले हुआ उठाईगिरी का शिकार

दुर्ग@ CG Prime News. बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दूसरे दिन भी उठाइगिरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। पुलिस बाहरी गैंग का हवाला देते हुए हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। पुलिस दावा है कि सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, आरोपी बहुत जल्द पकड़े जाएंगे। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मोहन नगर टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे की घटना है। इंटरनेशनल कालोनी तालपुरी डहेलिया- 368 निवासी विछिप प्रधान (35 वर्ष) ने शिकायत की है उसकी रिसाली में जय महालक्ष्मी किराना एवं डेली निड्स की दुकान है। नेहरु नगर निवासी बीएलएस एवं एसोसिएट कंट्रक्शन के संचालक हर्षित मिश्रा का दोस्त है। बैंक से संबंधित उसके सारे काम देखता है। दोपहर में हर्षित की कार से चंद्रामोर्या टाकिज के पास केनरा बैंक गया। जहां से 3 लाख 36 हजार रुपए निकाला और बैग को कार में रखा। वहां से निकलकर पुष्पक नगर सड़क-1 आफिस पहुंचा। जहां कार को खड़ी कर मिलने गया। थोड़ी देर में जब कार के पार आया देखा तो कांच टूटा था। पैसा से भरा बैग कार से गायब था। शिकायत को 24 घंटे बीत गए, लेकिन आरोपी का अब तक पुलिस के पास कोई सुराग नहीं लगा है।

बाइक के पीछे बैठा बदमाश हेलमेट लगाया था

टीआई ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना किया है। घटना के पास में सीसीटीवी कैमरा मिला, उसके फुटेज को खंगाला गया। हलांकि साफ नहीं है, लेकिन दो आरोपी थे। बाइक के पीछे बैठा एक आरोपी हेलमेट लगाया था। वह कार के पास पहुंचा और ड्राइवर साइड वाली सीट के कांच को तोड़ा। इसके बाद कार में रखा पैसे वाला बैग लेकर भाग गया।

सीनियर सिटिजन के साथ हुई उठाइगिरी का अब तक नहीं मिला सुराग

मंगलवार को सुबह सीनियर सिटिजन बैंक ऑफ बड़ौदा से एक लाख रुपए अपनी एफडी से निकाला था। जब वह स्कूटर पर सवार होकर कुछ दूर पहुंचा तो उसकी गाड़ी का हवा कम हो गया। पंचर समझ कर गाड़ी को खड़ी किया। इतने में एक लाख रुपए से भरा बैग पार हो गया। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज मिले है। आरोपी की तलाश की जा रही है।