CG Prime News@भिलाई. आबकारी की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 45 बल्क लीटर शराब बरामद की। आबकारी टीम ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (1) (क), 34(2), 36, 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर ने बताया कि आबकारी विभाग के उपायुक्त आबकारी नोहर सिंह ठाकुर ने निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अनिमेष नेताम और अशोक सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। सूचना के आधार पर नेहरु नगर चौक में दबिश दी। संदेही आरोपी भूपेन्द्र वर्मा पिता स्व. दुकालु राम वर्मा कार सीजी 07-8355 के साथ खड़ा था। टीम उसकी तरफ बढ़ी तो वह भागने लगा। उसे दौड़ाकर रोका गया। उसकी कार की तलाशी ली गई। कार में 2 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। वहीं दूसरी टीम ने दुर्ग शहर बस स्टैंड के पास बाइक सीजी 04-एलएल- 0683 सवार रायपुर निवासी गिरवर मानिकपुरी पिता मधुर दास मानिकपुरी को गिरफ्तार किया। बाइक की तलाशी लेने पर 27 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक अशोक अग्रवाल, भुनेश्वर सिंह सेंगर, आबकारी मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, भोज राम रत्नाकर, प्रहलाद सिंह राजपूत, देवप्रसाद पटेल, अल अन भरथरी, महिला आरक्षक संगीता ध्रुव, चितेश्वरी ध्रुव, ड्राइवर जे दीपक राजू व दुर्गेश शामिल रहे।

