भिलाई@CG Prime News. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ राजस्व वसूली का अभियान चलाया। जिसमें शहर वृत्त के 4390 निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे 8 करोड़ 24 लाख रुपए की वसूली की गई। बिजली कपनी टीम ने एक महीने में यह सर्वाधिक बकाया वसूली की है।
शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व, भिलाई पश्चिम संभाग में बकायादारों से वसूली अभियान शुरुआत की। सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए विगत एक माह के अंदर शहर वृत्त के 7051 बकाएदार उपभोक्ताओं से संपर्क किया। जिनमें 4390 निम्नदाब उपभोक्ताओं से 8 करोड़ 24 लाख रुपए की वसूली हुई।
उपभोक्ता बिजली कंपनी के एप पर जमा कर सकते है बिल
बता दें कि बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए बिल वितरण की व्यवस्था के साथ-साथ मोर बिजली एप एवं अन्य ऑनलाइन सुविधाएं दी है। बिजली बिल के देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान दिलाया जा रहा है। दुर्ग रिजन के मुख्य अभियंता एम जामुलकर ने बताया कि हर महीने समय पर बिल का भुगतान करें तो उपभोक्ता पर भार नहीं होगा। कभी- कभी उपभोक्ता बिलों का भुगतान करने में लापरवाही करते है। बकायदार उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करें। उन पर बिल का दबाव न बढ़ेगा।

