भिलाई के जामुल में ईडी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई
CG Prime News@Bhilai.विधानसभा चुनाव में महादेव एप के 7.50 करोड रुपए को खपाने की तैयारी थी। ईडी की टीम ने रायपुर से 5 करोड़ और जामुल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान से एक ड्राइवर के यहां से 2 करोड 50 लाख रुपए जब्त किए। हलांकि ड्राइवर की पत्नी घर में ताला लगाकर कही चली गई थी। ईडी की टीम को घर का ताला तोड़ना पड़ा। कार्रवाई कंप्लीट करने के बाद ईडी ने मकान को सील कर दिया।
गौरतलब है कि चार सदस्यीय ईडी की टीम ने जामुल के हाउसिंग बोर्ड में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए ढाई करोड रुपए जब्त किए। रात करीब 12.10 बजे तीन बैग और लाल कपड़े में दस्तावेज लेकर रायपुर के लिए निकले है। एक ड्राइवर के घर से इतनी रकम मिलना बड़ा सवाल खड़े कर रहे है। जैसे ही मोहल्ले के लोगों को पता चला सभी हक्के- बक्के रह गए। बताया जाता है कि उक्त ड्राइवर महादेव ऐप की आईडी चलाने वाले व्यक्ति से जुड़ा था। सफेदपोस ने चालक को कोरबा पासिंग काली इनोवा दिया था। उसने 5 करोड़ रुपए की नोट के बंडलों को कार में रखा था। जब पकडाने पर जामुल में रकम रखना स्वीकार किया। अब एड जब मामले में पूछताछ शुरू करेगी पैसा किसका है और कहां से लाया गया था। चालक के बयान से मामले में बड़ा खुलासा की उम्मीद है। बता दें तीन झोला में नोटों के बंडल भरकर ईडी की टीम गई है। रायपुर ईडी दफ्तर में गिनती पर रकम बढा भी सकती है।
एसबीआई बैंक से मंगाई गई नोट गिनने की मशीन
ईडी ने मामले में पंचनामा किया। दरअसल हासिम दास की पत्नी ने घर में ताला लगाकर घर से बाहर चली गई थी। ईडी की टीम पहुंची तो उन्हें दरवाजे में तालाब मिला। ईडी की टीम ने ताला को तोड़ा इसके बाद घर के अंदर घुसी। तलाशी शुरू की तो दीवान पर गद्दा के नीचे 500 की नोटों की गड्डियां रखी थी। और तलाशी ली गई तो दीवान के अंदर से पांच 500 के बंडल बरामद हुआ। जामुल पुलिस की मदद से एसबीआई से नोट गिरने वाली मशीन मंगाई और फिर काउंटिंग की गई। करीब ढाई करोड रुपए मिले है। बहरहाल टीम ने मकान को सील कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।