रायपुर एक वकील के घर में छापेमारी
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम ने छापेमारी की। इस रेड से प्रदेश में हड़कंप का माहौल है। इस बार ऑनलाइन सट्टा महादेव एप चलाने वाले सटोरिए, हवाला ऑपरेटर और एक वकील उनकी रडार में आए हैं। इसके अलावा सट्टा कारोबार को संरक्षण देने वालों को भी निशाना बनाते हुए छापेमारी की है।

ईडी ने रायपुर में चार और भिलाई में छह लोगों के घर में दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक भिलाई में 15 सदस्य टीम सुबह 6 बजे पहुंची। दुबई से संचालित ऑनलाइन सट्टा महादेव एप (कालेकारोबार) के मालिक सौरभ चंद्राकर के चाचा दिलीप चंद्राकर के घर सूर्या बिहार में दबिश दी। इसके अलावा सटोरिया फरीदनगर निवासी मोहम्मद सद्दाम, वैशाली नगर सतनाम सिंह व सन्नी सिंह, गोल मार्केट के पास सागर सिंह, नेहरू नगर जुनवानी रोड अस्पताल के पास रहने वाले रोहित उप्पल के घर में ईडी की अलग- अलग टीम पहुंची। जहां ईडी की टीम जांच कर रही है। बता दें अपने घर पर सन्नी सिंह और रोहित उप्पल नहीं मिले, लेकिन घर पर टीम छानबीन कर रही है।
रायपुर में चार स्थानों पर रेड
जानकारी के मुताबिक रायपुर में चार ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। रायपुर शंकर नगर हवाला ऑपरेटर अनिल दम्मानी, मठपुरैना संतोषी नगर चंद्रभूषण वर्मा, वॉलफोर्ट हाइट सतीश चंद्राकर और स्वर्ण भूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर ईडी की टीम ने रेड मारी है।

