असामाजिक तत्वों पर दुर्ग पुलिस का एक्शन, हथियार समेत 38 पकड़ाए

दुर्ग पुलिस द्वारा आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी, पुलिस टीम के साथ आरोपियों की तस्वीर

180 आरोपियों को भेजा गया जेल

Durg| जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। विशेष अभियान चलाकर पुलिस (police) ने धारदार हथियारों के साथ 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 104 मामलों में 142 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए कुल 180 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

(Durg police crackdown on anti-social elements, arrests 38 with weapons)

 पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ असामाजिक तत्व धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने और क्षेत्र में उपद्रव करने में लगे हैं। इस पर एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले के सभी थानों में विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने बदमाशों को चिन्हित कर धरपकड़ अभियान चलाया।

 आर्म्स एक्ट के तहत 38 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 27-27 के तहत कार्रवाई करते हुए 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें थाना सुपेला से 13, पद्मनाभपुर से 4, दुर्ग, मोहन नगर, वैशाली नगर और खुर्सीपार से 3-3, भिलाई नगर व छावनी से 2-2, जामुल, अंडा, रानीतराई, अमलेश्वर और नंदिनी नगर से 1-1 आरोपी शामिल हैं। सभी आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है।

 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में 142 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 170 के तहत 142 आरोपियों को गिरफ्तार किया। दुर्ग, पद्मनाभपुर, छावनी – 4-4, मोहन नगर – 5, पुलगांव – 27, जेवरा सिरसा – 3, अंजोरा – 12, नगपुरा-6 भिलाई नगर- 9, नेवई- 12, सुपेला – 6, स्मृतिनगर -3, वैशाली नगर- 5, खुर्सीपार- 3, जामुल- 2, पुरानी भिलाई- 1, कुम्हारी- 2, अंडा- 1, नंदिनी नगर – 7, रानीतराई- 2, अमलेश्वर- 3, उतई- 16, बोरी- 5 पकड़े गए। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 पुलिस की सख्ती से असामाजिक तत्वों में खलबली

गौरतलब है कि पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से जिले में असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। बदमाश युवकों को सीधे चेतावनी है कि वे अपने मूल कार्य में  काम करें। वरना पकड़े जाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।