@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. इस्पात नगरी भिलाई में 7जून से बिना हेलमेट वाहन चालकों को सेक्टर एरिया के पेट्रोल पंपों में पेट्रोल नहीं मिलेगा। दुर्ग पुलिस (Durg Police) के 21 डे चैलेंज के तहत सेक्टर एरिया के 11 पेट्रोल पंप संचालकों ने पुलिस को इसकी सहमति दी है। यदि कोई बिना हेलमेट के पेट्रोल लेता हुआ पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया तो सीधे ई चालान उसके घर पहुंचेगा। एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर वाहन चालकों को वाहन चालन के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।
बैठक में दी जानकारी
बुधवार को एएसपी सुखनंदर राठौर के मार्ग दर्शन और ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, डीएसपी संदानंद विध्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस अधिकारियों और सेक्टर एरिया के पेट्रोल पंप के संचालकों के कंट्रोल रूम भिलाई में बैठक आयोजित की गई थी।
21 डे चैलेंज चला रही दुर्ग पुलिस
बैठक में दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम फॉलो गुड हेबिट 21 डे चैलेंज अभियान से अवगत कराते हुए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु यातायात नियम का पालन करने जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को7 जून से दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिए जाने के लिए कहा गया है। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बिना हेलमेट वाहन चालकों को ई चालान भेजने की जानकारी प्रदान की गई। जिसमें पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी सहमति प्रदान की।