2 दिन तक असम में रुकी थी टीम, ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को लाया गया
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस ने फाइनेंस कंपनी में निवेश करने पर रकम को दोगुना करने का झांसा देकर 13 लाख 447 रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को असम होजाई से गिरफ्तार किया है। मोबाइल धारक आरोपी परिक्षित चक्रवर्ती के कब्जे से मोबाइल और बैंक खाता के दस्तावेज जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर भिलाई लाई।
भिलाई नगर टीआई मनोज प्रजापति ने बताया कि 18 जुलाई 2017 को गुलाब सोनकर ने शिकायत की। चंडीगढ़ में पैसा निवेश कर ज्यादा फायदा का विज्ञापन सोशल मीडिया पर देखा। उस विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया। दोगुना रकम के लाभ की लालच में फस गया। ठग के बैंक खाता में किस्तों में 13 लाख 447 रुपए ट्रांसफर कर दिया। निवेश की अवधि वूर्ण होने पर रकम वापस मांगने पर ठग ने आनाकानी करने लगा। लाभ तो दूर मूल राशि भी नहीं लौटाया। ठगी के अहसास होने पर थाना में रिपोर्ट किया।
दो दिन तक आसम में रुकी टीम, तब पकड़ाया आरोपी
एसएसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर साइबर टीम ने जांच शुरु की। आरोपी मोबाइल धारक का लोकेशन आसम होजाई मिला। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एएसपी अनुराग झा ने पांच सदस्यीय टीम गठित किया। टीम को आसम के लिए रवाना किया। तीन दिन तक सफर कर टीम होजाई पहुंची। इधर एसएसपी ने आसम के एसपी से संपर्क कर लोकल मदद मांगी। आसम की लोकल पुलिस की मदद से टीम ने आरोपी परिक्षित चक्रवर्ती के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ग्रेजुएट है। जल्दी अमीर बनने की लालच में ठगी करने लगा। इसके लिए वह लोगों को फाइनेंश कंपनी में निवेश करने पर डबल रकम कराने का झांसा देना शुरु किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी कईयों को चपत लगाया होगा। भारत सरकार के पोर्टल पर इसके बारे में डिटेल डाला गया है।