भिलाई . इग्नू के जनवरी सत्र के प्रवेश २० दिसंबर से शुरू होंगे। इस सत्र में विद्यार्थी इग्नू द्वारा संचालित रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेगें। साइंस कॉलेज दुर्ग में स्थापित इग्नू सेंटर के मुख्य समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि इग्नू में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम प्रणाली लागू है। विश्व स्तरीय होने एवं नैक बंगलूरू द्वारा ए ग्रेड प्राप्त होने के कारण इग्नू दुर्ग विद्यार्थियों के लिए हमेशा पसंदीदा संस्थान बन हुआ है। अभी साइंस कॉलेज दुर्ग में एक हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं जो लगातार अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।
इस तरह के कोर्स कर सकेंगे
सहायक समन्वयक डॉ. जीएस ठाकुर और डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि जनवरी सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीलिब, बीएसडब्ल्यू और सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा स्तर पर पीजीडीडीएम, सीडीएम, पीजीसीजीआई और स्नातकोत्तर स्तर पर एमए, एमकॉम और एमएससी जियो इंफोमेटिक्स में प्रवेश ले सकते है। इग्नू दुर्ग में एमए की सुविधा हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल विषयों में उपलब्ध है। साइंस कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर में 50 से अधिक कोर्स संचालित हो रहे हैं। अध्ययन केंद्र सप्ताह में चार दिन गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार को शाम 5 से 7 बजे तक एवं रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक विद्यार्थियों के संपर्क के लिए खुला रहता है।

