170 गुम मोबाइल को दुर्ग क्राइम ब्रांच ने खोजा, एसपी के हाथों मोबाइल पाकर धारकों के चहरे में आई रौनक

सीजी प्राइम न्यूज

170 मोबाइल कीमत 35 लाख रुपए

@CG Prime News @R.Sharma

भिलाई. गुम मोबाइल के मामले में आस छोड़ चुके मोबाइल धारकों को जब क्राइम ब्रांच से फोन गया। आपका मोबाइल गुम हो गया था, लेकिन मिल गया है। सेक्टर-6 कंट्रोल रुम में वितरीत किया जाएगा। यह सुनकर मोबाइल धारकों के चहरे पर रौनक आ गई। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने धारकों के मोबाइल उन्हें सौपा। मोबाइल धारकों ने कहा धन्यवाद दुर्ग पुलिस।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने पत्रवार्ता में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लगातर मोबाइल चोरी और गुम होने की शिकायतें मिल रही थी। जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। वर्ष 2023-2024 के गुम हुए मोबाइलों से संबंधित आवेदन की लिस्ट तैयार करें। अभियान चला कर उनकी खोजबीन की जाए। क्राइम एएसपी ऋचा मिश्रा व शहर एएसपी सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। क्राइम हेम प्रकाश नायक ने अपनी टीम के साथ खोजबीन शुरु की। सायबर यूनिट की मदद से मोबाइलों के लोकेशन को ट्रेस किया गया। इसके बाद दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर क्षेत्रों में चल रहे 170 मोबाईलों को खोज लिया है, जिसकी कीमती करीब 35 लाख रुपए बताई जा रहीं है। मोबाइलों को संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है। कार्यवाही में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम की सराहनीय भूमिका रही।

यहां से ले सकते है अपने मोबाइल

एसपी ने बताया कि दुर्ग पुलिस के सोशल एकाउन्ट (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर) पर बरामद मोबाईल के IMEI नंबरों की लिस्ट अपलोड की जायेगी, जिससे मिलान कर संबंधित मोबाईल स्वामी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट, कार्यालय सेक्टर-3 भिलाई से अपना मोबाईल प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल धारकों की प्रतिक्रिया

मोबाइल धारक ने बताया कि मैने तो उम्मीद छोड़ दी थी। चोरी मोबाइल नहीं मिलेगा। अचानक दुर्ग पुलिस का फोन आया। मोबाइल मिल गया है। सेक्टर-6 से कंट्रोल रुम से मिलेगा। पहले तो विश्वास नहीं हुआ। कंट्रोल रुम पहुंची। जहां और कई लोग आए थे। तब भरोसा हुआ। एसपी सर के हाथों मोबाइल पाकर बहुत खुश हूं। दुर्ग पुलिस का शुक्रिया करती हूं।