CG Prime News@भिलाई. दुर्ग SP ने दुर्ग क्राइम ब्रांच प्रभारी (DURG CRIME BRANCH) को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी जितेंद्र शुक्ला से निरीक्षक तापेश्वर नेताम ने खुद ही क्राइम ब्रांच से जाने की अपील की थी। इसलिए उन्होंने उसे लाइन भेजा है ऐसी जानकारी सामने आ रही है। क्राइम ब्रांच की लगातार मिल रही सफलता के बीच अचानक प्रभारी के लाइन अटैच की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कोई भी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि तापेश्वर नेताम जैसे तेज तर्रार अधिकारी को क्राइम प्रभारी के पद से क्यों हटाया गया।
Read more: अपर कलेक्टर के जवान बेटे की डैम में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने, हो गया हादसा ….
नहीं पट रही थी अधिकारी से
इधर पुलिस विभाग के सूत्रों का कहना है कि क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक और प्रभारी तापेश्वर नेताम के बीच लंबे समय से विवाद की स्थिति बन गई थी। काफी दिनों से उनके बीच खींचतान चली आ रही थी। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है। निकाय चुनाव से ठीक पहले एसपी के इस एक्शन की जिलेभर में चर्चा हो रही है।
SP ने ली बैठक
आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के दृष्टिगत एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बुधवार को सभी अधिकारियों, थाना प्रभारियों की बड़ी बैठक ली। वहीं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और माइनर एक्ट, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाने निर्देशित किया।