Durg Breaking: युक्तियुक्तकरण के बाद भी स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक, DEO ने 17 का रोका वेतन
1 min read

Durg Breaking: युक्तियुक्तकरण के बाद भी स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक, DEO ने 17 का रोका वेतन

CG Prime News@दुर्ग.Teacher rationalization in durg दुर्ग जिले में युक्तियुक्तकरण के बाद भी स्कूलों में उपस्थित नहीं देने वाले 17 शिक्षकों का DEO ने सोमवार को वेतन रोक दिया। अकार्य दिवस के संबंध में विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार युक्तियुक्तकरण सुनवाई के बहाने 250 शिक्षक चार महीने से घरों में’’ के परिपेक्ष्य में जिला शिक्षा विभाग द्वारा जिले में युक्तियुक्तकरण की स्थिति की जानकारी दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में युक्तियुक्तकरण और काउंसलिंग के बाद, कुल 631 अतिरिक्त शिक्षकों की पहचान की गई थी। जिनमें 86 व्याख्याता, 01 प्र.पा.पू.मा.शाला, 329 शिक्षक, 06 प्र.पा.प्राथ.शाला और 209 सहायक शिक्षक शामिल है। कुल 366 शिक्षक काउंसलिंग उपरांत जिले में पदांकित किए जा चुके है।

जिनमें 75 व्याख्याता, 01 प्र.पा.पू.मा.शाला, 75 शिक्षक, 06 प्र.पा.प्राथ.शाला एवं 209 सहायक शिक्षक शामिल है। 17 शिक्षकों ने पदभार ग्रहण नहीं किया। जिनमें 02 व्याख्याता, 06 शिक्षक, 02 प्र.पा.प्राथ.शाला और 07 सहायक शिक्षक शामिल है। पदभार ग्रहण नहीं करने पर संबंधित 17 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।अकार्य दिवस के संबंध में पत्र भी जारी किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार व्याख्याता के 11 पद एवं शिक्षक पू.मा.शाला के 254 पद जिले में रिक्त नहीं होने के कारण उच्च कार्यालय को प्रेषित किया गया है। इस अतिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग उपरांत दुर्ग संभाग के अन्य जिलों के शालाओ में पदांकित किया गया है।