रायपुर। राजधानी की एक पॉश सोसाइटी गैलेक्सी आईलैंड में रविवार रात नशे में धुत युवतियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ घर और गाड़ियों में तोड़फोड़ की, बल्कि सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश सिंह पर चाकू से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया और चेहरे पर गंभीर वार किए।
सोसाइटी अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना से सोसाइटी के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवतियों किरण सिंह राजपूत और रेशमा किरण को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना से पहले दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होने की बात सामने आई है। इसी के आधार पर पुलिस ने सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
लड़कों के साथ करती हैं नशा
गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी के कई निवासियों का आरोप है कि ये युवतियां आए दिन लड़कों के साथ बैठकर नशा करती हैं और पहले भी कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है। बीती रात भी नशे की हालत में उन्होंने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जानलेवा हमला भी कर दिया।
सूचना मिलने पर विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों से बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है, और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

