चाकू हमला में तीन घायल
विसर्जन स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात
CG Prime News@भिलाई. गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी के तट पर पुलिस फोर्स की तैनाती के बावजूद चाकूबाजी हो गई और इस हमला में एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं तीन युवक घायल है। चौकानए बाली बात यह है कि जब पुलिस बचाने पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को दौड़ा दिया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने थाना घेराव किया। साथ चक्काजाम करने की चेतावनी दी। हलांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर तीन बालइग और पांच नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलगांव थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार और रविावर की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे की घटना है। मोहन नगर ग्रीन चौक के लोग गणेश विसर्जन करने शिवनाथ नदी गए थे। गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए भिलाई और दुर्ग से अन्य समिति के लोग प्रतिमाएं लेकर गए थे। इनमें ग्रीन चौक दुर्ग और केम्प -1 भिलाई की गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल थे। शिवनाथ नदी तट पर बारी-बारी से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा था।
चाय पैर पर गिरी, युवक की हत्या
इसी बीच ग्रीन चौक गणेशोत्सव समिति के सदस्य चाय पीने चले गए। इसमें एक सदस्य ग्रीन चौक के पास रहने वाला राहुल साहू (21वर्ष) अपने दोस्त आयुष लर्मा (२0 वर्ष), राधे साहू (19 वर्ष) और धम्मदीप वासनीक (20 वर्ष) के साथ चाय पीने ठेला पर चला गया। जहां चायठेले वाले ने चाय दिया और राहुल कप उठा रहा था। उसी समय गरम चाय छलक गई। पास में ही खड़े केम्प-1 भिलाई से प्रतिमा विसर्जन करने गए एक युवक के पैर में गिर गई। कैंप के युवकों ने राहुल साहू से लड़ाई कर लिए। इतने में दोनों समितियों के सदस्य आपस में मारपीट शुरु कर दी। कैंप के युवकों ने अपने पास रखे चाकू निकाला और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस चाकूबाजी में राहुल साहू के सीने में चाकू घोप दिया। वह गंभीर रूप से घायल जमीन पर गिर गया। वहीं बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे आयुश, राधे और धम्मदीप को चोटे आई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस बीच राहुल साहू की हालत गंभीर हो गई। जिला अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उसे श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। रात २.२० बजे उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान
पुलगांव टीआई ने बताया कि आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित की। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। कैंप-१ मिलन चौक निवासी आरोपियों की पहचान की गई। आरोपी विवेक चौधरी उर्फ कट्टा (१८ वर्ष), समीर खआन (१८ वर्ष), सूरज सोनकर उर्फ बड्डे (२६ वर्ष), एस करन और चार नाबालिकों को गिरफ्तार किया।
मिलन चौक में निकाला जुलूश, वीडियो बना रहे आम लोगों की धुनाई
एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि हत्या में शामिल आठ आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के कृत्य को देखते हुए उन्हें उनके मोबल्ले में ले जाया गया। जहां मिलन चौक से उन्हें घुमाया गया। इसके बाद घटना स्थल पर ले जाया गया। घटना स्थल पर क्राइम ऑफ सीन कराया गया।
चाकू लेकर पुलिस को दौड़ाया
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारपीट के दौरान दो पुलिस वाले उपस्थित थे। दोनों विवाद को शांत कराने के लिए मौके पर गए। लेकिन आरोपियों ने उन्हें ही चाकू लेकर दौड़ा दिया। इस घटना से शिवनाथ नदी के पास हडकंप

