चार डेंगू एलिजा पॉजिटिव मरीज मिले, रोकथाम में जुटा अमला

पॉजिटिव मरीजों का अस्पताल में उपचार जारी

CG Prime News@दुर्ग. भिलाई नगर और दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में 4 नए प्रकरण डेंगू एलिजा पॉजिटिव मिलने से निगम और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम का अमला डेंगू को नियंत्रण करने में जुटा है। घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। कूलर में दवाइयां डाली जा रही हैं। मरीज को बुखार होने पर उसकी जांच जरुर कराएं। डॉक्टर का परामर्श लें।

दुर्ग जनसंपर्क विभाग ने बताया कि 20 सितम्बर को 4 नए प्रकरण डेंगू एलिजा पॉजिटिव के मिले। इनमें भिलाई नगर निगम क्षेत्र के सेक्टर-1, 5, 8 व कैंप-2 से 1-1 मरीज मिले हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।

44729 कंटेनर खाली कराए गए

डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण और शहरीय की टीम द्वारा 97315 घरों का सर्वेक्षण किया। कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-138778, जिनमें से 44729 खाली करायए गए। सभी कंटेनरों में 81091 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया।

डेंगू से बचने यह करना जरुरी

घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाए। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जांच की कराए।