@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में चोरी की नीयत से घुसे एक युवक की लाश केबलों में फंसा हुआ मिला है। सोमवार को CISF ने घटना की सूचना भी थाने में दी। जिसके बाद भी थाना पुलिस ने युवक के लाश को मरच्यूरी में रखवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक की लाश ब्लास्ट फर्नेस 6 के सब स्टेशन 15 एफ के पैनल में केबल वायर के बीच फंसा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि वह चोरी करने घुसा और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।
दीवार तोड़कर अंदर घुसा
टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस 6 के सब स्टेशन 15 एफ के पैनल की दीवार टूटी पाई गई है। मृतक ने यहां के केबल को काटने की कोशिश की है। हो सकता है केबल काटने के दौरान उसे करंट लगा और मौत हो गई। मौत के असली वजह का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।