Crime in balauda bazar: पत्नी की रील बनाने की आदत से परेशान पति ने कर दी हत्या, पहले कैंची पेट में घुसाई फिर हथौड़े से मारा

बलौदाबाजार. Crime in balauda bazar जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र के जुनवानी गांव के पास सोमवार सुबह एक महिला की खून से लतपथ लाश मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला रील बनाती थी, जिस पर उसके पति को आपत्ति थी। इसके अलावा हत्यारे पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक था। Crime in balauda bazar अपने शक के वजह से ही उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।मायके ले जाने का बहाना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृत महिला का नाम ज्योति रात्रे (29 वर्ष) निवासी तेलासी गांव है। पति धीरज रात्रे ने अपनी पत्नी को मायके ले जाने का बहाना बनाया और घर से दूर ले जाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। Crime in balauda bazar आरोपी धीरज ने पत्नी को बाइक पर बैठाकर तेलासी से बलौदाबाजार ले जा रहा था।

हत्यारे पति को गिरफ्तार किया

Crime in balauda bazar इसी बीच उसने गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी में पत्थर खदान के समीप कैंची और हथौड़ा मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शव मिलने के बाद से जांच में जुटी पुलिस ने छानबीन के बाद हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।