आज और कल दावा आपत्ति
CG Prime News@भिलाई . राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से नए सत्र के लिए बीएड कॉलेजों में प्रवेश की काउंसलिंग चल रही है। मंगलवार को काउंसलिंग के तहत प्रथम चरण की सूची से कॉलेजों में दाखिले लेने अंतिम दिन रहा। अब बुधवार को एससीईआरटी रिक्त सीटों की जानकारी साझा करने के साथ दावा आपत्ति का मौका देगा। दावा आपत्ति के लिए 26 और 27 सितंबर को दो दिन दिया जाएगा।
दोबारा से विकल्प आवेदन
प्रथम चरण की द्वितीय सूची 30 सितंबर को जारी होगी। इसमें अलॉट हुई सीटों पर 7 अक्टूबर तक प्रवेश लेना होगा। इसमें 8 सितंबर को खाली रह गई सीटें मालूम होंगी। इन्हीं सीटों को द्वितीय चरण की मुख्य काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा।
इस तरह है दूसरा चरण जिन विद्यार्थियों को प्रथम चरण की मुख्य काउंसलिंग के दोनों चरणो में सीटें नहीं मिल पाएंगी, उनको 0 से 14 अक्टूबर तक दोबारा से विकल्प आवेदन करना होगा।
रिक्त सीटों की जानकारी
द्वितीय चरण की प्रथम दावा आपत्ति 17 और 18 अक्टूबर तक ली जाएगी। इसके बाद 21 अक्टूबर को द्वितीय चरण की मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी। द्वितीय चरण की सूची में आवंटित अभ्यर्थियों को कॉलेज में प्रवेश 21 से 25 अक्टूबर के बीच लेना होगा। इसमें रिक्त सीटों की जानकारी अभ्यर्थी को 28 अक्टूबर को मिलेगी।
एक राउंड काउंसलिंग और होगी
इसके बाद द्वितीय दावा आपत्ति के लिए 29 व 30 अक्टूबर यानी दो दिन मिलेंगे। इसमें 11 नवंबर तक कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा। रिक्त सीटों का ब्योरा 12 नवंबर को मिलेगा। इस दौरान यदि कॉलेजों में सीटें रिक्त रह जाती हैं तो इसके बाद एक राउंड काउंसलिंग और होगी।