बीजेपी समर्थकों पर निगम कर्मी को डंडा और थप्पड़ जड़ने का आरोप
CG Prime News@भिलाई. नेहरु नगर ओवर ब्रिज के सेक्टर-7 वाले हिस्से की दीवारों पर लिखे राजनैतिक विज्ञापनों को मिटाने में निगम कर्मियों के पक्षपात से एक बीजेपी समर्थक आहत हो गए। ऐसे में उन्होंने निगम कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। निगम कर्मी सागर दुबे ने इसकी शिकायत सेक्टर-6 भिलाई नगर थाना में की। रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
भिलाई नगर टीआई मनोज प्रजापति ने बताया कि मंगलवार शाम 6 बजे की यह घटना है। निगम कर्मी सागर दुबे ने आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थक शंकर और डेनियल ने ओवर ब्रिज के दीवारों से राजनैतिक विज्ञापन मिटाते वक्त उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। उसे डंडे से मारकर घायल कर दिया और तमाचा भी रसीद कर दिया। वहीं बीजेपी समर्थक शंकर और डेनियल ने आरोप लगाया कि निगम कर्मी सागर दुबे, शशंक, शेखर, अतुल यादव और बीके सैमुअल सिर्फ बीजेपी का ही विज्ञापन मिटा रहे थे, लेकिन उसने कांग्रेस के विज्ञापनों को हाथ भी नहीं लगाया। इससे उनकी मंशा स्पष्ट हो गई कि वह कांग्रेस को सीधा फायदा पहुंचाना चाह रहे थे। इसमें उन्होंने राजनैतिक संरक्षण होने की भी बात कही। निगम कर्मी को उन्होंने जाकर कहा कि आखिर आप सिर्फ बीजेपी के ही विज्ञापनों को क्यों मिटा रहे हैं। इस पर निगम कर्मी ने झल्लाते हुए अपने काम से काम रखने को कहा, जिसके चलते बहस शुरु हो गई। आरोपी शंकर और डेनियल गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगे। तैश में आकर डंडे और थप्पड़ जड़ दिया। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 332, 353 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

