कोरोना टेस्ट: कलेक्टर ने पहले युवक का मोबाइल जमीन पर पटका फिर सरेआम गाल पर जड़ा थप्पड़, परिणाम सूरजपूर से पहुंच गए सचिवालय

– सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से तूल पकड़ा मामला

सुरजपुर@CG Prime News. सूरजपुर कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण का टेस्ट कराने जा रहे युवक को बीच सड़क पर रोककर कोरोना गाइडलाइन ऐसी समझाइश दी कि पद की गरिमा और मानवता को तारतार कर दिया। युवक विनती करते रहा कि साहब कोरोना टेस्ट कराने जा रहा, लेकिन कौन सुना है। पद के नशे में चूर कलेक्टर साहब यह समझकर बैठे कि युवक उनके क्रत्य का वीडियो बना रहा है। फिर क्या उस युवक को अपने पास बुलाया। पहले उसका मोबाइल लेकर जमीन पर पटक दिया। फिर पलटे और युवक की गालपर पूरी ताकत से तमाचा जड़ दिया। जब यह मामला सोशल मीडिया पर आया। प्रदेश के मुखिया ने यह ट्वीट करते हुए कहा कि किसी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। उन्हें सूरजपुर से सचिवालय बुला लिया। युवक को नया मोबाइल भी दिया गया।

जिला सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा शनिवार को अलग ही तेवर में दिखे। वे शहर में पुलिस के साथ लॉकडाउन की गश्त पर निकले थे। रास्ते में उनका सामना एक लड़के से हो गया। उससे पूछताछ की। लड़के का जवाब सुनकर कलेक्टर अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे, लेकिन उन्हें कुछ खटका वो लौटे युवक का मोबाइल मांगा और उसे जमीन पर पटका और युवक के गाल पर एक झापड़ जड़ दिया। इसके बाद कलेक्टर ने पुलिसकर्मियों से कहते दिखे कि ये रिकॉर्डिंग कर रहा है, साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी और पुलिसवालों की तरफ देखकर बोले- देख रहे हो इसे। साहब का इशारा खाकीधारी समझ गए। जवान ने डंडा लिया और कलेक्टर के सामने खड़े लड़के पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाने लगे। जैसे ही डंडा पड़ा तो लड़का चिल्लाकर बोला- साहब कसम ये यह पर्ची देख लीजिए, मैं टेस्ट करवाकर आ रहा हूं। कलेक्टर ये कहकर निकल गए इसपर FIR करवाओ।

कोविड में ड्यूटी लगी है सर छोड़ दीजिए

कलेक्टर सुबह से ही गुस्से में थे। लॉकडाउन की गश्त में मिलने वाले आम लोगों को पुलिस से पिटवा रहे थे, जिस पर दया आ रही थी उसका 500 रुपए का चालान काटने का आदेश दे रहे थे। चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका। उसने अपना आईकार्ड दिखाया, कलेक्टर साहब का दिमाग गरम था कार्ड को दरकिनार कर पुलिस जवान से बोले क्या देख रहे हो लगाओ एक डंडा, हड़बड़ा कर युवक बाइक से उतरा बोला सर..सर मेरी कोविड में ड्यूटी लगी है कर्मचारी हूं। तो दूसरे अफसरों ने उसे जाने दिया।

वीडियो सामने आते ही शुरू हो गया बवाल

अब IAS अफसर रणबीर शर्मा का ये वीडियो सामने आते ही बवाल शुरू हो गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अफसर अपने पद के घमंड में जरूरतमंदों की तकलीफ भूल जाते हैं। तो किसी ने कलेक्टर के इस रवैये को बेहद गैर जिम्मेदाराना बताया। छत्तीसगढ़ के अलावा देश के दूसरे हिससों के लोगों ने भी वीडियो शेयर करते हुए इस घटना पर दुख और गुस्सा जाहिर किया।

जानिए क्या रहा कलेक्टर का जवाब

इस मामले में कलेक्टर रणबीर शर्मा का दावा था कि शनिवार और रविवार को हम जिले में टोटल लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं। मगर कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं। युवक खुद को नाबालिग कह रहा था, कभी दवा लेने, तो कभी टेस्ट करवाने की बात कह रहा था। वीडियो में डंडा मारने वाले हिस्से को ही जानबूझकर वायरल किया जा रहा है। एडिटेड क्लिप है।

Leave a Reply