CGPrimenews.com@दंतेवाड़ा.
दन्तेवाड़ा जिले में सोमवार को एक ही दिन 27 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक का यह सबसे बड़ा मामला है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन फिर से लॉक डाउन लगाने की तैयारी में है। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि दन्तेवाड़ा के साथ अन्य नगरीय क्षेत्रों बचेली, गीदम और किरंदुल में 22 जुलाई की रात 12 बजे से 29 जुलाई रात 12 बजे तक लॉक डाउन करने की रणनीति बन रही है। इसका आदेश जारी कर रहे हैं। कलेक्टर सोनी ने बताया कि 27 केस इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर के और 2 होम क्वारंटाइन के मामले हैं। इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं है। होम क्वारंटाइन वालों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी और उसके हिसाब से अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा जाएगा।