TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR, गृह मंत्री शाह पर दिया विवादित बयान

cg prime news

CG Prime News@रायपुर.FIR in Raipur against TMC MP Mahua Moitra for giving controversial statement on Home Minister Shah गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान देकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की छत्तीसगढ़ में मुश्किलें बढ़ गई है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। रायपुर के गोपाल सामंतों की शिकायत पर माना थाना पुलिस ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

छत्तीसगढ़ में गरमाई राजनीति

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने 29 अगस्त को नादिया जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था। इधर, सांसद महुआ मोइत्रा के इस बयान पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है। भाजपा ने सीधे टीएमसी सांसद पर हमला बोला है।

गृहमंत्री शाह को लेकर सांसद ने यह कहा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाबदेही बताया था। उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठ हो रही है, तो गृह मंत्री का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।

भाजपा बोली टीएमसी हिंसा की राजनीति करती है

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने सांसद महुआ मोइत्रा के इस बयान से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। इसके साथ ही एक अन्य पोस्ट में भाजपा ने लिखा कि महुआ का यह बयान दर्शाता है कि टीएमसी किस तरह हताशा और हिंसा की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। पार्टी ने आरोप लगाया कि ऐसे बयानों से बंगाल की छवि खराब हो रही है और राज्य विकास की राह से पीछे धकेला जा रहा है।

CG भाजपा बोली- पीएम-सीएम पर अभद्र टिप्पणी

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रवक्ता दीपक उज्जवल ने सांसद मोइत्रा के बयान को आधार बनाकर इंडिया गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दल उग्रवादी, वामपंथी, विचारधारा, नक्सलवादी और आतंकवादियों की भाषा का उपयोग कर रहे हैं।

सांसद महुआ मोइत्रा के बयान से साफ होता है कि सिर्फ सांसद होना, पढ़े-लिखे होने या अंग्रेज़ी बोलने से ही अच्छे संस्कार नहीं आते। उनके बयान की जितनी निंदा की जाए, कम है। घुसपैठियों के प्रति नरमी दिखाना बताता है कि विपक्षी नेता तुष्टीकरण की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।