समझौता के लिए कांग्रेस नेता को बुलाया, चाय दुकान के पास पेट में घोंप दिया चाकू

कांग्रेस नेता पप्पू यादव समेत दो गंभीर, अन्य दो को मामूली चोट

एक आरोपी गिरफ्तार, बाकि फरार

CG Prime News@Bhilai. नेवई थाना अंतर्गत दो गुटों में मारपीट और चाकूबाजी हो गई। जिसके चलते कांग्रेस नेता पप्पू यादव समेत दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। वहीं अन्य दो को मामूली चोट लगी है। गंभीर रूप से घायल यादव और अमन को सेक्टर- हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजूक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, १४७, १४८, २९४, ३२३, ५०६ (बी) के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुख्य आरोपी मंगल देवार समेत अन्य फरार हो गए‌।

आरोपी हरीश

नेवई टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात करीब 8.30 बजे की घटना है। पप्पू यादव का भांजा विशाल यादव 24 नवम्बर को स्मृति नगर क्षेत्र में गया था, जहां स्टेशन मरोदा निवासी आरोपी मंगल देवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की। इस मामले में विशाल की शिकायत पर स्मृति नगर में प्रकरण दर्ज किया गया। इसी मामले में समझौता को लेकर आरोपी मंगल देवार ने कांग्रेस नेता पप्पू यादव को फोन किया और समझौता के लिए शितला मंदिर के पास चाय दुकान में बुलाया। मंगल अपने साथी प्रशांत चंद्राकर चाय दुकान पहुंचा, जहां बातचीत शुरु हुई। इसी बीच मामला बिगड़ा और दोनों में विवाद हो गया।

दोनों ग्रुप में पहले हुई जमकर मारपीट

टीआई ने बताया कि पप्पू यादव का भांजा विशाल यादव अपने साथियों के साथ चाय दुकान में पहुंचा। जहां पहले पप्पू के परिचित अमन और हर्ष चाय दुकान में बैठे थे। इतने में आरोपी मंगल देवार अपने साथ में चंद्राकर, दादू, हरीश साहू और अन्य लोगों के साथ पहुंचा। जहां मंगल देवार ने पप्पू यादव से समझौता करने की बात शुरु की। इसी बीच मंगल ने ऐसी बात बोली, जो पप्पू को नागवार गुजरी। वह गुस्से में कुछ बोला। फिर मंगल मारपीट पर उतर गया। पहले तो दोनों ग्रुप में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद मंगल ने चाकू निकाला और पप्पू पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए पेट में घोंप दिया, जिससे पप्पू जमीन पर गिर गया। बीच बचाव करने पहुंचे अमन पर भी चाकू से प्रहार किया। इस मारपीट में विशाल और हर्ष को चोटें आईं। इसके बाद आरोपी मंगल देवार, प्रशांत चंद्राकर, दादू, हरीश साहू मौके से भाग गए।

पप्पू यादव ने गृहमंत्री का किया था प्रचार

डॉक्टरों के मुताबिक पप्पू यादव की हालत गंभीर है। वहीं अमन को भी चाकू लगी है। दरअसल पप्पू यादव ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के लिए प्रचार प्रसार किया है, लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि गृहमंत्री के जिले में लगातार चाकूबाजी की घटनाओं ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।