भिलाई के 10 मंदिरों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने चोरी के बाद बदलता था कपड़े

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. The accused who stole from 10 temples in Bhilai has been arrested दुर्ग जिले के भिलाई में दस से ज्यादा मंदिरों में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यशवंत उपाध्याय मंदिरों में चोरी से पहले वहां की रेकी करता था। पुलिस को चकमा देने के लिए चोरी के पहले और चोरी के बाद पहने हुए कपड़े बदल लेता था। इसके अलावा मंदिरों तक पहुंचने के लिए मुख्य मार्गों की जगह गली-मोहल्लों का उपयोग करता था, ताकि सीसीटीवी कैमरों में वह कैद न हो सके। मंदिरों से आरोपी केवल कैश चोरी करता था। आभूषण नहीं चुराता था। नेवई थाना पुलिस, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने भी त्रिनयन एप की मदद से शातिर चोर को आखिरकार पकड़ ही लिया।

रिसाली जैन मंदिर में की थी चोरी

एएसपी सुखनंदन राठौर ने गुरुवार को बताया कि नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन मंदिर रिसाली में चोरी की घटना की शिकायत दर्ज हुई। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसीसीयू और नेवई थाना पुलिस को टीम को पतासाजी में लगाया गया। टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर अज्ञात आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। साइबर टीम की मदद ली और मुखबिर लगाए गए। लगातार सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन से आरोपी के आने-जाने वाले रास्ते और घर तक पहुंचने का पता चला। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और पूछताछ किया गया।

पहले भी जा चुका है जेल

आरोपी यशवंत उपाध्याय पूर्व में 2011-12 में मारपीट के प्रकरण में जेल गया था। जेल में आरोपी की मुलाकात चोरी के अन्य अपराधी जो पहले से जेल में निरूद्ध थे, से हुआ। जेल में रहकर आरोपी का मन चोरी की ओर झुक गया। जेल से वर्ष 2012 में छूटने के बाद आरोपी ने मंदिरों में चोरी करने शुरू कर दिया। चोरी के दौरान आरोपी जिस मंदिर में चोरी करता, उस मंदिर की रेकी करता था।

चोरी से पहले करता था रेकी

रेकी पूरी होने पर दूसरे दिन आरोपी चोरी करने अपने जूपीटर में जाता और घटनास्थल पहुंचने के कुछ दूर पहले अपनी जूपीटर को खड़ी कर देता। अपने पहने हुए कपड़े चेंज कर लेता था। वहां से पैदल जाकर मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देता था। चोरी करने के पश्चात् वापस अपने जूपीटर के पास जाता और पुन: कपड़े को चेंज कर लेता था। बार-बार आरोपी द्वारा कपड़े बदलने से आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरा में आसानी से नहीं हो पा रही थी।

इन थाना क्षेत्रों के मंदिरों में किया चोरी

आरोपी चोरी के बाद मुख्य मार्ग का उपयोग ना करके गली-महल्लों के मार्गों का उपयोग करता था। ताकि कैमरों की जद में ना आ सके। आरोपी ने अभी तक 10 अलग-अलग मंदिरों में चोरी करना बताया है। आरोपी ने थाना नेवई क्षेत्र में 2, सुपेला-3, पद्मनाभपुर 1, भिलाई भट्टठी-2, भिलाई नगर 1 में भी मंदिर में हुए चोरी के अपराध को कारित करना स्वीकार किया है। जिसमें अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी यशवंत उपाध्याय उर्फ राजू, 45 वर्ष निवासी वैशाली नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।