बच्चों ने खेल-खेल में पैरावट में लगाई आग, 7 साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत

jashpur news

सदमे में पूरा परिवार

CG Prime News@जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बच्चों का खेल-खेल में आग लगाना एक मासूम के लिए जानलेवा साबित हो गया। शनिवार को पैरावट की आग में जलकर एक सात साल के मासूम की मौत हो गई। यह घटना कुनकुरी थाना इलाके के घटमुंडा नवाटोली की है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों ने खेलते-खेलते माचिस से पैरावट में आग लगा दी। आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई। बच्चे को बचाने की कोशिश में पिता भी आग की चपेट में आकर झुलस गया।

Read more: घरेलू काम करने वाली महिलाओं की रेकी कर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार, जान से मारने की धमकी देकर करता था लूटपाट

मौके पर पहुंचे एसडीएम (SDM)

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम, एंबुलेंस, दमकल की गाड़ी और एसडीएम नंदजी पाण्डे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, दो नाबालिग बच्चे खलिहान में रखे पैरावट में माचिस लेकर खेल रहे थे। इस दौरान खेलते-खेलते बच्चों ने माचिस से पैरावट को जला दिया। वहीं आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि एक बच्चे की जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा सुरक्षित है। मृतक बच्चे का नाम एल्ड्रियन एक्का पिता प्रबोध एक्का निवासी पहला नवाटोली है।

मौत के बाद पसरा मातम

खेल-खेल में बच्चे की जान जाने से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का क्रिसमस के पहले मासूम की मौत से रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच में जुट गई है। पूरे मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जाएगी।