CG Prime News@रायपुर. रायपुर जिले के अभनपुर में एक हेड मास्टर ने अपने ही विभाग की महिला BEO से मारपीट करते हुए ऑफिस के अंदर उनका गला दबाने की कोशिश की। हेडमास्टर ने मर्यादा लांघते हुए महिला अधिकारी के ऊपर पहले फाइल पटक दिया उसके बाद अधिकारी को टेबल पर पटकर उनका गला दबा दिया। वो तो गनीमत रही कि वहां बीईओ ऑफिस का स्टाफ मौजूद था जिन्होंने बीच-बचाव किया। तब जाकर महिला अधिकारी ने राहत की सांस ली। इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। वहीं महिला अधिकारी की शिकायत के बाद हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है। Head master strangles female officer in Chhattisgarh
काम के लिए बना रहे थे दबाव
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को परसदा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल के हेड मास्टर राजन बघेल अपने सीआर में श्रेणी की मार्किंग कराने के लिए बीआईओ के ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान वो काम के लिए बीईओ धनेश्वरी साहू पर दबाव बनाने लगे। जिसे लेकर विवाद हो गया। राजन बघेल को स्टाफ कमरे के बाहर ले जाकर पानी पिलाया। कुछ देर बाद वो वापस अंदर आ गए और महिला अधिकारी पर हमला कर दिया।
महिला अधिकारी ने दर्ज कराई FIR
इस मामले में महिला BEO की शिकायत के बाद अभनपुर पुलिस ने हेड मास्टर के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का एफआईआर दर्ज किया है। इस मारपीट में बीईओ को बाए गला में चोट आई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
आरोपी हेडमास्टर गिरफ्तार
इस मामले में अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप ने कहा कि, आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी पर मामला दर्ज किया गया है।
हेड मास्टर निलंबित
इस दौरान मौजूद स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया और हेड मास्टर को कमरे से बाहर लेकर गए। वहीं, घटना के बाद रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक ने हेड मास्टर राजन कुमार बघेल को निलंबित कर दिया है।