छत्तीसगढ़ से गुजरेगी चर्लपल्लि और बरौनी एक्सप्रेस, 1 फेरे के लिए रेलवे चलाएग छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Charlapalli and Barauni Express will pass through Chhattisgarh, Railways will run Chhath Puja special train for one trip छठ पूजा के दौरान बिहार, झारखंड जाने वाले यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है। चर्लपल्लि और बरौनी के मध्य एक फेरे के लिए चर्लपल्लि-बरौनी-चर्लपल्लि छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। जो गोंदिया, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर के मार्ग से चलाई जा रही है। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को इससे बड़ा लाभ मिलेगा।

ट्रेन में 21 कोच लगेंगे

छठ पूजा के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह गाड़ी 07093 चर्लपल्लि-बरौनी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन से चर्लपल्लि से दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07094 बरौनी-चर्लपल्लि छठ पूजा स्पेशल ट्रेन बरौनी से दिनांक 27 अक्टूबर, 2025 को चलेगी । इस गाड़ी में कुल 21 कोच रहेगे ।

वेबसाइट से प्राप्त करें पूरी जानकारी

रेलवे ने यह भी बताया कि स्पेशल ट्रेनों के समय, ठहराव और किराए की पूरी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और स्टेशनों पर जारी की जा रही है। दुर्ग-पटना और गोंदिया-पटना स्पेशल ट्रेनें केवल एक-एक फेरा चलेंगी। इसके लिए अधिकृत एजेंटों से ही टिकट लेने और किसी भी तरह की फर्जीवाड़े से बचने की अपील रेलवे ने की है।

इन टे्रनों में इतनी सीटें खाली

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 08795 दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन में 11:30 बजे तक कुल 517 सीटें खाली थीं। इसमें सेकेंड एसी में आरएसी 01, तृतीय एसी में 378 सीटें, स्लीपर क्लास में 53 सीटें और 3 इकोनॉमी कोच में 86 सीटें उपलब्ध हैं। यात्रियों को समय रहते टिकट करवाने की अपील रेलवे ने की है, ताकि छठ पूजा में बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशानी न हो।

गोंदिया-पटना भी चलेगी एक फेर

इसी तरह 08889 गोंदिया-पटना स्पेशल ट्रेन में सुबह 11:30 बजे तक 538 सीटें खाली थीं। इनमें सेकंड एसी में 11 सीटें, तृतीय एसी में 1 सीट और स्लीपर क्लास में 526 सीटें शामिल हैं। यह ट्रेन एक बार चलने वाली विशेष सेवा है।

दुर्ग से बड़ी संख्या में जाते हैं बिहार और झारखंड

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग समेत पूरे प्रदेश से छठ के समय बिहार और झारखंड की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि होती है। ऐसे में हर वर्ष की तरह इस बार भी यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।