चेन स्नेचिंग: मंदिर से घर लौट रही थी बुजुर्ग महिला, बाइक सवार गले से चेन झपटकर भागा

CG Prime News@ R Sharma

पुलिस को अब तक नहीं मिला आरोपी का सुराग

भिलाई. मंदिर से घर लौट रही बुजुर्ग महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। बाइक सवार ने पता पूछने के बहाने गले से चेन झपटकर भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने बताया कि 13 मार्च शाम 6.30 बजे जुनवानी एसबीआई कॉलोनी निवासी बीना जायसवाल (58वर्ष) घर के पास पैदल मंदिर पूजा करने गई थी। पूजा करने के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में एक बाइक सवार मिला और उसने रामविलास के घर का पता पूछा। महिला ने उसे जानने से इनकार किया और आगे बढ़ गई। इझर उसी समय झपटमार पीछे से बीना के गले में हाथ मारा और वह जमीन पर गिर गई। आरोपी 14 ग्राम चेन झपटकर भाग गया। महिला चिल्लाई, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा। आरोपी की तलाश की जा रही है।