दो पहिया वाहन में हेराइन की तस्करी करते पकड़ाया, 6 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा) जब्त

घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद

CG Prime News@भिलाई. एन्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और थाना वैशाली नगर की संयुक्त टीम ने सोमवार को दोपहिया वाहन में हेराइन (चिट्टा) बेचते हुए आरोपी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 6 ग्राम मादक पदार्थ हेराइन (चिट्टा), घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा तथा बिक्री रकम 39,400 रूपए और इलेक्ट्रानिक तौल मशीन बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21 (क), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक (अपराध)  डॉ. अनुराग झा ने बताया कि विशेष सूत्रों से पता चला कि रामनगर निवासी गुरजीत सिंह उर्फ रूड़  घूमघूम कर लोगों से संपर्क कर मादक पदार्थ हेराइन (चिट्टा) बेच रहा है। सूचना पर टीम ने गुरजीत सिंह उर्फ रूड़ को गायत्री प्रज्ञापीठ बरगद पेड़ के पास रामनगर में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी गुरजीत सिंह की मौके पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 6 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा), इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, बिक्री रकम 39,400 रूपए मिला। कार्रवाई करते हुए उक्त नशीली पदार्थ सहित इलेक्ट्रानिक मशीन,नगदी रकम व घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन बिना नम्बर बरामद कर जब्त किया गया।