Home » सूरजपुर
Category:

सूरजपुर

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर छत्तीसगढ़ ने सामाजिक सुधार की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। सूरजपुर जिले की 75 ग्राम पंचायतों को बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है। विगत दो वर्षों में इन पंचायतों में बाल विवाह का एक भी प्रकरण दर्ज न होने के आधार पर यह मान्यता प्रदान की गई।

cg prime news

CG के सूरजपुर जिले के 75 ग्राम पंचायत हुए बाल विवाह मुक्त, PM मोदी के जन्मदिन पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

चलाया गया अभियान

इस उपलब्धि के पीछे राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सतत पहल, सक्रिय मार्गदर्शन और नेतृत्व को निर्णायक माना जा रहा है। उनके नेतृत्व में विभाग ने गाँव-गाँव तक जागरूकता अभियान चलाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों को सक्रिय किया गया। समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की गई।

मंत्री राजवाड़े ने कहा, कि सूरजपुर जिले की यह पहल केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। प्रधानमंत्री के अमृत महोत्सव वर्ष में यह उपलब्धि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक सशक्त संदेश है।

सामुदायिक भागीदारी की सराहना

जिला प्रशासन ने इस पहल की सफलता में महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय समुदाय की संयुक्त भूमिका की सराहना की। सभी के सामूहिक प्रयास से यह सुनिश्चित हुआ कि शिक्षा और जागरूकता को प्राथमिकता मिले और कोई भी बाल विवाह न हो।

सीएम के नेतृत्व में की थी अभियान की शुरुआत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 10 मार्च 2024 को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत हुई थी। यह अभियान यूनिसेफ के सहयोग से और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। राज्य सरकार ने बाल विवाह उन्मूलन को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा है और विभाग लगातार जनजागरूकता, निगरानी और सामाजिक सहभागिता को मजबूत कर रहा है।

सूरजपुर की इस सफलता से प्रेरित होकर अब छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी पंचायतों और नगरीय निकायों को बाल विवाह मुक्त घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिन जिलों में विगत दो वर्षों में बाल विवाह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, वहां शीघ्र ही प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

cg prime news

CG Prime News@सूरजपुर.Women and Child Development Minister Laxmi Rajwade received death threats छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति को जान से मारने की धमकी मिली है। वहीं एक शख्स ने उन्हें करोड़ों रुपए के घोटाले में फंसाने की भी धमकी दी है। भाजपा नेता की एफआईआर के बाद पुलिस फूर्ति दिखाते हुए तुरंत धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम और मंत्री को जान से मारने की मिली धमकी के बाद हड़कंप मच गया था। बता दें कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर जिले के भटगांव की विधायक हैं।

मंत्री और उनके पति को दी थी गंदी-गंदी गालियां

सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के बीजेपी के नेता रवि यादव ने पुलिस को एक आवेदन लिखा है। जिसमें उसने बताया कि कसकेला गांव के रहने वाले रविन्द्र यादव ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति के लिए अपशब्दों का उपयोग कर गाली-गलौच की गई।

मंत्री और उनके परिवार पर 40 से 50 करोड़ रुपये का झूठे घोटाले का झूठा आरोप लगाने की भी धमकी दी गई। इतना ही नहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए अभद्र शब्दों का उपयोग लगातार किया जा रहा था।

खुलेआम दी जान से मारने की धमकी

भाजपा नेता ने बताया कि जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने ये भी कहा कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति मेरे सामने आ जाएं तो उन्हें भी जान से मार दूंगा। इसके बाद वह बाइक लेकर फरार हो गया। इस पूरे मामले के बाद मंत्री और उनके परिवार को जान का खतरा बताते हुए भाजपा नेता ने पुलिस के पास पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

cg prime news

CG Prime News@सूरजपुर. छत्तीसगढ़ की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Women and Child Development Minister Laxmi Rajwade ) ने शुक्रवार को सूरजपुर जिले के भरी सभा में अफसरों की जमकर क्लास लगाई। लोगों ने नल जल योजना के तहत नलों से पानी नहीं आने की शिकायत की तो उनका दिमाग ठनक गया और वहां मौजूद अधिकारियों को फटकराने लगी। मंत्री ने कहा कि आप लोगों को अगर एक टाइम भी पानी नहीं मिला तो छटपटा जाएंगे। ग्रामीणों की तकलीफों का एहसास क्यों नहीं हो रहा है? वे बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने को क्यों मजबूर हो रहे हैं। लापरवाही और काम में ढिलाई बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी।

मंत्री ने दी चेतावनी

मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। शिविर में खोड़ क्लस्टर की आठ ग्राम पंचायतों—बेदमी, छतोली बीजो, इंजानी, करवा, केसर, खोंड़, मसंकी और टमकी के बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए और अपनी समस्याएं शासन-प्रशासन के समक्ष रखीं।

इसलिए भड़कीं मंत्री

दरअसल शुक्रवार को मंत्री राजवाड़े सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखंड के ग्राम पंचायत खोड़ में संवाद से समाधान कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रही थीं। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि नल-जल योजना के तहत बिछाए गए कनेक्शन आज तक इन क्षेत्रों में शुरू नहीं हुए, तो लंबे समय से खराब पड़े सोलर लाइट की और उसकी बैटरी वजह से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री राजवाड़े लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) और क्रेडा की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने अफसरों की जमकर क्लास ली। अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता से की सीधे बात

मंत्री राजवाड़े ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा शुरू की गई संवाद से समाधान पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान शासन और जनता के बीच संवाद को सशक्त बना रहा है। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से जनता को सीधे अपनी बात कहने का अवसर मिल रहा है, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो रहा है.

शिकायतों का किया निराकरण

शिविर के दौरान ग्रामीणों की कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया और नए आवेदन भी प्राप्त हुए। नागरिकों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब उन्हें अपनी समस्याएं सीधे शासन तक पहुंचाने का प्रभावी मंच मिला है। इस अवसर पर समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली पांच महिलाओं को देवी अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में साड़ी और नारियल देकर सम्मानित किया गया। समाधान शिविर न केवल समस्याओं के समाधान का जरिया बना, बल्कि शासन और ग्रामीणों के बीच विश्वास की नई शुरुआत भी साबित हुआ।

cg prime news

CG Prime News@सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार रात शादी से लौट रहे ग्रामीणों की तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलट गई। इस दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हैं। जिनमें 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला जिले के चेंद्रा चौकी क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दिगंबर राजवाड़े (12) और पुन्नू चेरवा (13) की मौत हुई। ये दोनों बच्चे भंडारपारा के रहने वाले थे। हादसे में बच्चों के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

20 घायलों में 9 की हालत गंभीर

हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। इनमें 9 लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। वहीं 11 लोगों का भटगांव में ही इलाज चल रहा है। इस हादसे में दिगंबर राजवाड़े और पुन्नू चेरवा की मौत हुई है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

चेंद्रा चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता ने बताया कि जहां हादसा हुआ, वहां नाले के पास मोड़ है। मोड़ में ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका और पिकअप पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

चौथिया भोज में गए थे ग्रामीण

सूरजपुर के लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम भंडारपारा निवासी तलिंदर राजवाड़े की बेटी की शादी 5 दिनों पहले ओडग़ी ब्लॉक के बिलासपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद मंगलवार को चौथिया भोज का आयोजन किया गया था। चौथिया भोज कार्यक्रम में भंडारपारा गांव से 25 ग्रामीण पिकअप में सवार होकर बिलासपुर गए थे। इनमें महिला, पुरुष और कुछ बच्चे भी शामिल थे। कार्यक्रम के बाद सभी लोग बिलासपुर से भंडारपारा के लिए वापस लौट रहे थे। रात 10 बजे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

जानिए कैसे हुआ हादसा ?

इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप रात करीब 10 बजे ग्राम बिसाही पोड़ी के पास पहुंची। बिसाही पोड़ी के नकटी नाला के पास मोड़ में पिकअप का चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। पिकअप मोड़ में एक पत्थर से टकराकर पलट गई। पिकअप सवार कई ग्रामीण छिटककर गिर गए।

इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर चेंद्रा चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता और भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौशी की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से भटगांव स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

 

एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश

सूरजपुर। जिले में साइबर अपराध (Cyber Crime) पर अंकुश लगाने और सिम आधारित धोखाधड़ी रोकने के लिए एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने सोमवार, 3 मार्च 2025 को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने, फर्जी सिम जारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने और साइबर मामलों की पेशेगत जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति अपनी आईडी पर फर्जी सिम कार्ड जारी कराता है या मनी म्यूलिंग में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी को साइबर ठगी या फर्जी सिम कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

फर्जी सिम जारी करने वालों पर होगी कार्रवाई

सूरजपुर पुलिस जिले में फर्जी सिम जारी करने वालों के डाटा खंगाल रही है और नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानों व संस्थानों को ब्लैकलिस्ट करने के लिए सिम कंपनियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि सिम फ्रॉड करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

साइबर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

एसएसपी ने थाना-चौकी और साइबर सेल को निर्देशित किया है कि वे चलित थाना, ग्राम चौपाल, ग्राम भ्रमण और सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें। ताकि आम नागरिकों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी सिम न जारी किए जा सकें और साइबर अपराधी इसका उपयोग डिजिटल ठगी या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में न कर सकें।

साइबर अपराध से बचने के लिए दिए गए टिप्स

एसएसपी ने साइबर अपराध से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए, जिनमें शामिल हैं:
– अपने डिवाइस और सॉफ़्टवेयर को अपडेट रखें।
– अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
– केवल विश्वसनीय वेबसाइटों पर ही अपने कार्ड विवरण दर्ज करें।
– सोशल मीडिया प्रोफाइल की सुरक्षा सेटिंग्स को मजबूत करें।
– ऑनलाइन गेम और फ्रॉडulent कॉल्स से सतर्क रहें।

पुलिस की अपील

सूरजपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी आईडी और दस्तावेजों का दुरुपयोग न होने दें। यदि कोई व्यक्ति फर्जी सिम कार्ड जारी कराता है या मनी म्यूलिंग में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। किसी भी साइबर अपराध की जानकारी मिलने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत शिकायत करें।

सूरजपुर। सूरजपुर एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले में नशे समेत अन्य अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसी कड़ी में सूरजपुर की कोतवाली पुलिस को एक युवती (Girl arrested) द्वारा नशीले इंजेक्शन की बिक्री करनेके संबंध में मुखबिर से सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने शुक्रवार को युवती को 155 नग नशीले इंजेक्शन के साथ धरदबोचा। पुलिस ने उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

3 जनवरी को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवनगर निवासी 19 वर्षीय युवती (Girl arrested) गोसिया फातिमा पिता अब्दुल रहमान नशीले इंजेक्शन और दवाइयों की बिक्री करती है। इन इंजेक्शन का उपयोग युवा नशे के रूप में करते हैं।

नशे में वे बड़े अपराधों को भी अंजाम दे देते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने छापा मारकर युवती को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसके पास से 145 नग नशीली इंजेक्शन व 10 नग एविल इंजेक्शन कुल 155 नग इंजेक्शन जब्त कर गिरफ्तार कर लिया। जब्त इंजेक्शन की कीमत करीब 80 हजार रूपए बताई जा रही है। इतनी कम उम्र में नशे के धंधे में युवती (Girl arrested) की लिप्तता को लेकर पुलिस भी हैरान है।

Girl arrested: युवती को भेजा गया जेल

पुलिस ने नशीली इंजेक्शन की बिक्री करने वाली युवती (Girl arrested) के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई विवेकानंद सिंह, बबीता यादव, प्रधान आरक्षक पुष्पा पैंकरा, आरक्षक रविराज पाण्डेय, रामकुमार नायक, महिला आरक्षक चिंता पैंकरा, रौशनी सिंह व तारावती सिंह सक्रिय रहे।

कोरबा. बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोटिया के पास शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार के ऊपर ट्रक चढ़ गया। इस दौरान कार व ट्रक (Truck-car accident) में आग लग गई। हादसे में कार सवार 2 युवक जिंदा जल गए। दोनों अंबिकापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी मौत की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि आग बुझाने के बाद मृतकों की संख्या स्पष्ट होगी। कार अंबिकापुर से बिलासपुर की तरफ जा रही थी।

अंबिकापुर की ओर से एक कार शनिवार की दोपहर करीब 3.30 बजे चोटिया होकर कटघोरा की तरफ बढ़ रही थी। कार चोटिया से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बिलासपुर की तरफ बढ़ी थी कि बिलासपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयावह था कि कार सडक़ से दूर जा गिरी। वहीं ट्रक भी कार पर चढ़ गया। इसके चंद सेकेंड में ही कार में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने ट्रक को भी जद में ले लिया।

पहुंची दमकल की टीम

सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर उपस्थित एक प्रत्यक्षदर्शी ने कार में 2 लोगों के जिंदा जलकर मारे जाने की पुष्टि की है।

जबकि पुलिस का कहना है कि जब तक आग को बुझा नहीं लिया जाता। तब तक मृतकों की स्थिति के विषय में कुछ कहा नहीं जा सकता।

सभी मृतकों की शिनाख्त नहीं

कार में अंबिकापुर के भट्ठी रोड के 2 युवक सवार थे। मृतकों में अंबिकापुर के भट्ठी रोड निवासी शिवम सिंह और विकास भगत का नाम सामने आया है। कार शिवम सिंह की बताई जा रही है।

राजस्व और खाद्य विभाग ने राइस मिल को किया सील

सूरजपुर. जिले में राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के एक राईस मिल (Rice mil) को सील कर दिया। यह कार्रवाई मनोरमा राईस मिल के खिलाफ की गई, जहां से धान उठाकर उसे बिचौलियों के माध्यम से अवैध रूप से समितियों में बेचने की कोशिश की जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार, जब मिनी ट्रक में धान लोड किया जा रहा था, तभी उसे रंगे हाथ पकड़ा गया। ट्रक में लगभग 1.5 लाख रुपये का धान लोड था, जिसे राईस मिल से उठाकर बिचौलियों के जरिए समितियों में खपाने की योजना थी राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनोरमा राईस मिल पर छापा मारा और इस अवैध गतिविधि को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई से जिला प्रशासन और संबंधित विभागों ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि धान की अवैध उठाव और व्यापार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राइस मिल पर छत्तीसगढ़ में पहली कार्रवाई

राइस मिल पर छत्तीसगढ़ में पहली कार्रवाईग्राम चंदरपुर स्थित मनोरमा राईस मिल पर की गई यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की पहली बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है, जो राईस मिल और बिचौलियों के खिलाफ की गई है। जिला प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।