Home » बलौदाबाजार
Category:

बलौदाबाजार

बलौदाबाजार में युवती की हत्या कर शव जलाने वाला साइकोपैथ प्रेमी गिरफ्तार – आरोपी महिला के कपड़ों में फोटो खींचता और 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता था।

बलौदाबाजार। दिनांक 27 अक्टूबर 2025।
ग्राम चरोटी में एक युवती की हत्या और शव जलाने की दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी सालिक राम पैकरा (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने प्रेम संबंध में अलगाव होने के बाद युवती तेजस्विनी पटेल (26 वर्ष) की निर्मम हत्या की थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने युवती पर चाकू और लकड़ी से कई वार कर उसकी हत्या की और शव को पैरावट (घास के ढेर) में डालकर आग लगा दी। आरोपी घटना के बाद सामान्य बनने की कोशिश में घर जाकर सो गया, ताकि किसी को शक न हो।

(From betrayal to brutality: A young woman was murdered and her body burned in Paravat, the accused turned out to be a psychopath)

बलौदाबाजार में युवती की हत्या कर शव जलाने वाला साइकोपैथ प्रेमी गिरफ्तार – आरोपी महिला के कपड़ों में फोटो खींचता और 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता था।

ग्राम चरोटी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी सालिक राम पैकरा गिरफ्तार, प्रेम संबंध टूटने पर की थी हत्या।

क्रूर प्रवृत्ति और महिला वेशभूषा का शौकीन निकला हत्यारा

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य मिले। आरोपी सालिक राम पैकरा न सिर्फ साइकोपैथिक प्रवृत्ति का है बल्कि वह महिलाओं की वेशभूषा पहनने का शौकीन है। उसके घर से महिला रूप में खिंचवाई गई कई तस्वीरें बरामद की गई हैं। इतना ही नहीं, आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर 19 फर्जी महिला अकाउंट बनाए थे। इन अकाउंट्स में वह अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरें डालकर अन्य महिलाओं को फंसाने और प्रभावित करने की कोशिश करता था। पुलिस अब इन अकाउंट्स से जुड़ी महिलाओं की भी जांच कर रही है।

प्रेम संबंध से हत्या तक का सफर

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम को सुराग मिला कि मृतिका और आरोपी बलौदाबाजार में साथ काम करते थे। वहीं दोनों के बीच प्रेम संबंध बने, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच अनबन हो गई थी। मृतिका ने आरोपी से दूरी बना ली, जिससे नाराज होकर सालिक राम ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया।

सिमगा में सिटी सर्विलांस सिस्टम लांच

सिमगा नगर अब हाई-टेक निगरानी व्यवस्था से लैस

बलौदाबाजार-भाटापारा। सिमगा नगर अब हाई-टेक निगरानी व्यवस्था से लैस हो गया है। जिले की पुलिस द्वारा नगर में सिटी सर्विलांस सिस्टम (city surveillance system) की स्थापना की गई है, जिसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने शुक्रवार को किया। यह सिस्टम अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और आम नागरिकों की सुरक्षा के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

(State-of-the-art city surveillance system launched in Simga, CCTV surveillance will be done)

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिमगा परिसर में 40 उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें 5 ANPR कैमरे (जो वाहनों की नंबर प्लेट की स्वतः पहचान करते हैं) और 35 फिक्स कैमरे शामिल हैं। तीन महीने के भीतर तैयार किए गए इस अत्याधुनिक सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से पूरे सिमगा नगर, प्रमुख चौक-चौराहों और प्रवेश मार्गों पर 24×7 निगरानी रखी जाएगी।

सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना से मजबूत होगी कानून व्यवस्था

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना से कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। इससे संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर लगातार नजर रखी जा सकेगी तथा अपराध की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई संभव होगी। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सिमगा जैसे तेजी से विकसित हो रहे नगर के लिए यह व्यवस्था एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जनसुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन दोनों में सुधार होगा।

मॉनिटरिंग थाना सिमगा परिसर से होगी

संपूर्ण सिस्टम की मॉनिटरिंग थाना सिमगा परिसर से ही की जाएगी, जहां प्रशिक्षित पुलिस कर्मी 24 घंटे ड्यूटी में रहेंगे। इस व्यवस्था से शहर के सभी प्रवेश मार्गों, प्रमुख चौक और व्यावसायिक क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों पर सतत नजर रखी जा सकेगी। किसी अपराध की स्थिति में यह सिस्टम महत्वपूर्ण वीडियो फुटेज उपलब्ध कराएगा, जिससे जांच और अपराधियों की पहचान में काफी सहायता मिलेगी।

रात के समय भी स्पष्ट दृश्य मिलेगा

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि इस सर्विलांस सिस्टम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बच्चों, आम नागरिकों और व्यापारी वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में भी यह सिस्टम कारगर सिद्ध होगा। नए नाइट विजन हाई-डेफिनिशन कैमरों के जरिए रात के समय भी स्पष्ट दृश्य प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष दौलत पाल, जनपद पंचायत सभापति चंद्रप्रकाश टोंडे, अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के प्रमुख अधिकारी एवं सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

बलौदाबाजार। CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में एक पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर के साथ मारपीट व लूट की गई। यह वारदात राज्य के मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे ने कृष्णा वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। पीड़ित का कहना है कि ‘चाचा हमारे मंत्री हैं’ कहकर धौंस दिखाया और 15-20 साथियों के साथ मिलकर पीटा इतना ही इस घटना से राजनितिक माहौल गरमा गया है।

आरोप है कि पुलिस पहले एफआईआर दर्ज करने से भी बचती रही। हालांकि बाद में दखल के एफआईआर दर्ज तो हुई। लेकिन उसमें कई बातें छुपाई गई। जिससे पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं। वहीं, मंत्री ने भी मामले में सफाई दी है। पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह मामला 9 अगस्त की रात का है। ठेलकी का रहने वाल विनोद दुबे (50) ढाबाडीह पेट्रोल पंप में काम करता है। शनिवार की रात वह ड्यूटी पर था। इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा का भतीजा कृष्णा शनिवार रात गाड़ी में पेट्रोल डलवाने पहुंचा था। इसके बाद भतीजे ने उसे पेट्रोल पंप के पास वाले ढाबे में बुलाकर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने राजा वर्मा (43), आशीष बघेल (43) और भीम साहू (26) को गिरफ्तार किया है।

मंत्री का धौंस दिखाकर मारपीट

पीड़ित विनोद दुबे ने बताया कि जा वर्मा ने अपने चाचा को मंत्री बताते हुए धमकाया। फिर साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। अगले दिन मैंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पुलिस ने एफआईआर में लूट का जिक्र नहीं किया है।

मंत्री ने दी सफाई

वहीं इस मामले में मंत्री टंकराम वर्मा का सफाई देते हुए बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। कानून अपने जगह में कानून से बड़ा कोई नहीं है। जो भी गलत काम है उस पर कार्रवाई होगी। मंत्री से हम राजनीति कम और धार्मिक व्यक्ति है। हम गलत काम करने वालों को सरंक्षण नहीं देते समर्थन नहीं देते हैं।

मंत्री टंकराम वर्मा के बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि मंत्री अपने भतीजे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस भी मामले को दबाने में लगी है। एफआईआर नंबर 756 पुलिस की वेबसाइट पर दिखाई नहीं दे रहा, जो संदेह पैदा करता है।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के धसगुड़ जलप्रपात में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक युवक 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे में युवक की 4 हड्डियां टूट गईं हैं। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक उपर से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। मामला सिरपुर इलाके का है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम निखिल साहू (18) है। वह सिरपुर के छेरकापुर गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि रील्स बनाने और सेल्फी लेने के लिए ऊंचाई पर गया था, जहां से पैर फिसलने से नीचे पत्थरों पर गिर गया। इस दौरान पानी खून से लाल हो गया था।

अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहा निखिल

बता दें कि पलारी ब्लॉक के ग्राम छेरकापुर से आए तीन किशोर यहां घूमने पहुंचे। इनमें से 15 वर्षीय निखिल साहू जलप्रपात की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ गया था, जहां से वह मनोरम दृश्य का आनंद ले रहा था। लेकिन प्राकृतिक सुंदरता की इस ऊँचाई पर उसकी एक चूक, भारी पड़ गई और निखिल सीधे 60-65 फीट ऊंचाई से नीचे पत्थरों पर गिरा। उसके शरीर की चार हड्डियां टूट गईं, सिर और पीठ पर गहरे जख्म हैं। वो अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि निखिल का पैर काई जमे फिसलन भरे पत्थर पर फिसल गया और वह सीधे 60-65 फीट की ऊँचाई से नीचे पत्थरों पर जा गिरा। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि निखिल के शरीर की चार हड्डियां टूट चुकी हैं और कई अंगों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसका इलाज बलौदाबाजार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों के मुताबिक वह अब खतरे से बाहर है, लेकिन चोटें गहरी हैं।

वीडियो में कैद हुआ हादसा, छलांग की तैयारी में था युवक

बताया जा रहा है कि निखिल झरने की चोटी पर जाकर रील शूट करने की तैयारी कर रहा था। वह छलांग लगाने की मुद्रा में था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे करीब 40 फीट नीचे गिर पड़ा। वीडियो में दिख रहा है कि नीचे नहा रहे लोगों के बीच अचानक एक युवक गिरता है और चारों ओर अफरा-तफरी मच जाती है।

गिरने के बाद झरने के पानी में खून फैल गया। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने तत्काल उसे बाहर निकाला और निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है, लेकिन शरीर में गंभीर चोटें हैं और इलाज में समय लगेगा।

ऊंचाई से डरता था, फिर भी चढ़ गया था ऊपर

परिजनों और दोस्तों ने बताया कि निखिल को ऊंचाई से डर लगता था, लेकिन सोशल मीडिया पर स्टाइलिश वीडियो पोस्ट करने की चाह में वह खुद को साबित करना चाहता था। यह कोशिश उसे इतनी भारी पड़ी कि उसकी जान पर बन आई।

लापरवाही के कारण घटनाएं जारी

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि धसगुड़ जलप्रपात में चेतावनी बोर्ड या फिर बैरिकेडिंग जैसी कोई उपाय नहीं किए गए हैं। जिसकी वजह से ऐसे घटनाएं बढ़ रही है। बता दें कि बारिश के मौसम में धसगुड़ जैसे अन्य जलप्रपातों में सैलानियों की भीड़ काफी बढ़ गई है। जहां लापरवाही भी आसमान पर है। पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। कई युवक अपनी जान जोखिम में डालकर पहाड़ियों या ऊंचे पेड़ों से पानी में छलांग लगाते हुए नजक आते हैं। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाते।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक को जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया। जन्मदिन मनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि तलवार से केक काटने का उसके दोस्तों ने वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरावन का है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीच सड़क पर महफिल, बर्थडे जश्न और कानून का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है। एक तरफ टेबल पर एक नहीं बल्कि 6 केक सजे थे और दूसरी तरफ बर्थडे बॉय अपने दोस्तों के साथ एक बड़े धारदार हथियार से सारे केक काटता है। इस दौरान वहां आसपास युवकों की भीड़ लगी हुई थी और जमकर फटाके भी छोड़े जा रहे थे। इस पूरा मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। बता दें इस तरह के में हाईकोर्ट भी फटकार लगा चुका है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बर्थडे बॉय का नाम मनीष चतुर्वेदी (22) है, जिसने अपने दोस्तों के साथ बीच सड़क पर केक काटा। सभी दोस्त और साथियों ने जश्न मनाकर हुड़दंगी की। पुलिस ने बर्थडे बॉय को गिरफ्तार कर लिया है।

हथियारों का प्रदर्शन अपराध

मामले की जानकारी देते हुए जिले के एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर हथियारों का प्रदर्शन अपराध है। ऐसी किसी भी गलत कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पत्नी ने कानून का किया था उल्लंघन

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सड़क पर केक काटने पर सख्त है। गत दिनों बलरामपुर में डीएसपी की पत्नी ने अपने जन्मदिन पर नीली कार से स्टंट किया था। कुछ महीने पहले रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे ने भी सड़क पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। रायपुर में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भी सड़क पर केक काटने पर FIR हुई थी।

cg prime news

CG Prime News@बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विधायक प्रोटोकॉल फॉलो नहीं होने से भड़क गए और कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। पूरा मामला बलौदाबाजार जिले का है। जहां कसडोल विकासखंड में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि का पहले स्वागत करने पर कसडोल से कांग्रेस विधायक संदीप साहू भड़क गए और प्रोटोकॉल तोडऩे के विरोध में कार्यक्रम छोड़ कर चले गए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को कहा कि तुम्हें प्रोटोकॉल नहीं पता क्या। कौन बड़ा होता है। सांसद प्रतिनिधि या फिर विधायक। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

cg prime news

सांसद प्रतिनिधि के पहले स्वागत से भड़के कांग्रेस विधायक संदीप, टीचर्स को डांटते हुए पूछा प्रोटोकॉल नहीं पता क्या ?

टीचर्स को कार्यक्रम में ही डांटा

विधायक संदीप साहू का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सांसद प्रतिनिधि संतोष वैष्णव का पहले स्वागत किया, जबकि प्रोटोकॉल के मुताबिक विधायक का स्वागत पहले होना चाहिए था। टीचर ने माइक से सांसद प्रतिनिधि का जैसे ही नाम अनाउंस किया तभी विधायक भड़क गए और कार्यक्रम बीच में ही रुकवा दिया। विधायक ने शिक्षकों को डांटते हुए कहा कि ‘जब प्रोटोकॉल नहीं मालूम है तो कार्यक्रम में बुलाया मत करो, पढ़ा रहे हो टीचर बन गए हो और इतना भी नहीं पता कि कौन बड़ा होता है। अब मेरा विधायक प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में रहेगा, उसी से प्रोटोकॉल मेंटेन करना।

अधिकारियों को लगाई फटकार

विधायक संदीप साहू ने इसे शिक्षा विभाग की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। भविष्य में ऐसी गलतियां न हों, इसकी चेतावनी भी दी। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शिक्षक होकर शिष्टाचार भूल गए हैं। कार्यक्रम में पामगढ़ विधायक शेषराज हरिवंश भी मौजूद थे।

घंटों देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम

विधायक ने यह भी कहा कि अधिकारियों ने कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे बताया था। कार्यक्रम में कई घंटे की देरी हुई। एक और विवाद यह रहा कि आमंत्रण पत्रों पर जिन जनप्रतिनिधियों के नाम थे, उन्हें कार्यक्रम की जानकारी तक नहीं थी।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग पर  एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों की टक्कर के बीच पीछे से आ रही वैन सीधे ट्रक में घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि वैन और ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में वैन चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवा के पास यह भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना तब हुई जब दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। उसी समय पीछे से आ रही वैन का चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से जा टकराया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन में आग लग गई और देखते ही देखते वह जलने लगी। इस हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और वैन में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चालक सेवक साहू अंदर फंसे रह गए और वह जिंदा जल गए।

ये लोग हुए घायल

इस घटना में वैन में सवार मोहन भारद्वाज समेत दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जबकि ट्रेलर चालक भी इस हादसे में चोटिल हुआ है। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

हादसे से यातायात बाधित रहा

वहीं, ट्रकों की टक्कर से दोनों वाहन हाईवे के बीचोंबीच पलट गए। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ट्रक चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से वाहनों को हटाकर आवागमन बहाल कराया। हादसे के चलते कुछ समय तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

चार लोग जिंदा जल गए थे

बता दें कि कुछ माह पूर्व भी इसी जगह पर टैंकर और ट्रक में टक्कर हुई थी, जिसमें चार लोग जिंदा जल गए थे। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और पलारी पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामला कायम कर जांच में जुट गई है।

CGPRIMENEWS

एसपी ने परिजनों को सौपा चेक

बलौदाबाजार. जिले के गौरव अमर शहीद नरेश ध्रुव के परिवार को आज पुलिस सैलरी पैकेज (police salary package) के तहत एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अधिकारियों की उपस्थिति में यह चेक शहीद के परिजनों को सौंपा गया। (Martyr Naresh Dhruv’s family gets Rs 1 crore police salary package benefit)

गौरतलब है कि 9 फरवरी 2025 को जिला बीजापुर में नक्सल अभियान के दौरान ग्राम गुर्रा थाना भाटापारा ग्रामीण निवासी एवं बीजापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत नरेश ध्रुव वीरगति को प्राप्त हुए थे। अपने सेवाकाल में उन्होंने पुलिस सैलरी पैकेज का लाभ उठाया था, जिसका प्रत्यक्ष लाभ उनके शोकाकुल परिवार को अब मिला है। एसपी ने शहीद परिवार को चेक सौंपते हुए कहा कि शहीद नरेश ध्रुव की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता, लेकिन यह राशि उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य और बेहतर शिक्षा में सहायक सिद्ध हो सकती है।

यह राशि बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए होगी खर्च

शहीद परिवार ने इस भावपूर्ण सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह राशि बच्चों की उच्च शिक्षा और पारिवारिक जरूरतों पर खर्च की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री नरेंद्र कुमार मित्तल, मुख्य प्रबंधक श्री इंद्र प्रकाश सिंघल तथा शाखा प्रबंधक श्री अनुपम कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

cg prime news

8 लैपटॉप, 52 एंड्रॉइड मोबाइल, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक अकाउंट, 22 चेकबुक, इंटरनेट राउटर, 38 हजार रुपये नगद व अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त

बलौदाबाजार-भाटापारा। Balodabazar police ने वर्ष 2025 के पहले ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा पैनल को धरदबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में बैठकर करोड़ों रुपये का सट्टा कारोबार संचालित कर रहे थे। (Online betting gang worth crores busted in Delhi, a big success for Balodabazar police!)

एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर टीम गठित की गई। भाटापारा पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सतर्कता से इस ऑनलाइन नेटवर्क की कड़ियां जोड़ीं। जांच में पता चला कि आरोपी विभिन्न ऑनलाइन सट्टा ऐप्स की लॉगिन आईडी के माध्यम से देशभर में आईपीएल सट्टा संचालित कर रहे थे। गिरोह का मुख्य ठिकाना दिल्ली था, जहां से मोबाइल, लैपटॉप व टीवी के जरिए लाइव सट्टा चलाया जा रहा था। टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई। जहां दोनों ठिकाने में लोकेशन के आधार पर दबिश दी। 10 आरोपी मौके पर पकड़ा गए। टीम ने उनका पूरा पैनल के सेटअप को ध्वस्त कर दिया।

डिजिटल डिवाइस और 38 हजार नकद जब्त

पुलिस ने आरोपी कपिल होतवानी, पवन मुंजार, अंकित चौबे, आशीष धरमपाल, आर्यन गुण्डाने, अभय साहू, सत्यम सिंह, शिवम मिश्रा, हरिओम वलेचा और महेश कल्याणी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 8 लैपटॉप, 52 एंड्रॉइड मोबाइल, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक अकाउंट, 22 चेकबुक, इंटरनेट राउटर, 38 हजार रुपये नगद व अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, आईटी एक्ट 66 और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

दिल्ली में दो किराए के फ्लैट में चला रहे थे पैनल

पुलिस ने बताया कि 03 अप्रैल को भाटापारा व सुहेला में ऑनलाइन सट्टा करते दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि दिल्ली से संचालित हो रहे इस गिरोह का नेटवर्क रायपुर, भाटापारा, राजनांदगांव, जांजगीर, बिलासपुर, रीवा और उत्तर प्रदेश तक फैला था। इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली में दबिश देकर आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिल्ली में दो किराए के फ्लैट में बैठकर दो पैनल व बुक के माध्यम से सट्टा संचालन कर रहे थे। बलौदाबाजार पुलिस की इस कार्रवाई को ऑनलाइन अपराध के विरुद्ध एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बलौदाबाजार पुलिस का विशेष आयोजन

बलौदाबाजार| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा पुलिस कम्युनिटी हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में तनाव प्रबंधन, महिलाओं के स्वास्थ्य, परिवार और नौकरी में संतुलन एवं वैधानिक अधिकारों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

महिलाओं के अधिकारों और संतुलित जीवन पर चर्चा

कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता डॉ. निशा झा (सेवानिवृत्त प्राचार्या), दीपा सोनी (लीगल काउंसलर), डॉ. चांदनी चंद्राकर (महिला चिकित्सक), प्रीति कौशिक (काउंसलर, जिला चिकित्सालय) आदि उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं के कानूनी अधिकारों, मानसिक स्वास्थ्य, कार्यस्थल पर संतुलन और समाज में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता एवं खुशहाल परिवार की अवधारणा में महिलाओं की अहमियत पर जोर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया महिला आरक्षकों का उत्साहवर्धन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने महिला आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में खुद को अपग्रेड करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं को अपने कर्तव्यों को पूरी तन्मयता और निष्ठा के साथ निभाने के साथ-साथ परिवार का भी भरपूर ध्यान रखने की प्रेरणा दी।

उत्कृष्ट महिला आरक्षकों का सम्मान

इस अवसर पर बेहतर कार्य प्रबंधन एवं उत्कृष्ट विवेचना कार्य करने वाली महिला आरक्षकों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी ऊर्जा और लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस आयोजन में उपस्थित सभी महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किए और महिला सशक्तिकरण को और अधिक मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

सुरक्षा में तैनात थे 1 हजार पुलिस जवान

बलौदा बाजार भाटापारा|गिरोधपुरी धाम (Girodhpuri dham) में 4 से 6 मार्च 2025 तक आयोजित ऐतिहासिक गिरोधपुरी मेला सफलता पूर्वक एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मेला में लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनकी सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे।

गुमशुदा 92 लोगों को मिलाया उनके परिजनों से

मेला परिसर में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए थे, जिनकी सहायता से गुम हुए कुल 92 लोगों को सकुशल खोजकर उनके परिजनों को सौंपा गया। इस सराहनीय प्रयास से कई परिवारों को राहत मिली।

सुरक्षा के लिए 1000 पुलिस बल की तैनाती

मेले की सुरक्षा के लिए 27 राजपत्रित अधिकारियों सहित 30 निरीक्षक, 64 उपनिरीक्षक, 116 प्रधान आरक्षक, 763 आरक्षकों सहित कुल 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी के लिए 72 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिससे सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जा सके।

यातायात प्रबंधन और संदिग्धों की निगरानी

मेला क्षेत्र में 08 मुख्य पार्किंग स्थल बनाए गए थे, जिनमें छाता पहाड़ और शेरे पंजा स्थल को प्रमुख पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया। इसके अलावा, बाहरी राज्यों से आकर ठेला-खोमचा लगाने वालों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए सर्च स्लिप भरी गई, जिसमें कुल 132 लोगों का पंजीयन किया गया।

आपातकालीन सेवाओं की तैनाती

मेले में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए 22 प्रशिक्षित गोताखोरों को 24 घंटे जोंक नदी और अन्य जल स्त्रोतों पर तैनात किया गया। साथ ही, 07 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 15 से अधिक फिक्स पॉइंट बनाए गए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

सूचना संचार और श्रद्धालुओं की सुविधा

मेले में सूचना संचार को सुलभ बनाने के लिए 100 मैनपैक सेट और 30 स्टैटिक सेट लगाए गए। इसके अलावा, पैदल श्रद्धालुओं के लिए अलग मार्ग और मजबूत बैरिकेडिंग की गई, जिससे उनकी आवाजाही सुगम बनी रहे।

मधुमक्खी के 60 से अधिक छत्ते हटाए गए

मेले के दौरान वन विभाग और पुलिस की टीम ने मिलकर नवनिर्मित जैतखाम एवं अन्य क्षेत्रों से 60 से अधिक मधुमक्खी के छत्तों को सुरक्षित हटाया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

शांतिपूर्ण समापन

इस वर्ष का गिरोधपुरी मेला सुरक्षा, सुगम यातायात और बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन के कारण अत्यंत सफल और शांतिपूर्ण रहा। पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों के सहयोग से यह आयोजन बिना किसी बड़ी दुर्घटना के संपन्न हुआ, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुखद अनुभव प्राप्त हुआ।

वारदात में इस्तेमाल चाकू को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से बुलाए थे आरोपी

बलौदाबाजार। सिटी कोतवाली पुलिस (City Kotwali Police) ने ग्राम परसाभदेर में हुए अंधे कत्ल का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशआनदेही पर चाकू जब्त की। पुलिस के मुताबिक हत्या में प्रयुक्त चाकू ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से मंगाया गया था। पुलिस ने आरोपी साहिल गेंडरे और अमोन मारिस पीटर के खिलाफ धारा 103, 3(5) बीएनएस और 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। (Blind murder solved within 24 hours, two accused arrested)

हत्या की घटना और जांच प्रक्रिया

सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि 4 मार्च 2025 को ग्राम परसाभदेर में एक युवक गंभीर हालत में पड़ा है। स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान ज्ञानेश मिश्रा के रूप में हुई। उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार करने के निशान थे। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान FSL टीम और साइबर सेल की टेक्निकल टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्रित किए। इसके आधार पर साहिल गेण्डरे और अमोन मारिस पीटर की संलिप्तता सामने आई।

हत्या का कारण और खुलासा

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 03-04 मार्च 2025 की रात को वे ग्राम परसाभदेर के शहीद चौक के पास खड़े थे। उसी दौरान मृतक ज्ञानेश मिश्रा वहां पहुंचा और दोनों से सुनसान जगह पर खड़े होने का कारण पूछा और विवाद करने लगा। इस पर गुस्साए आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। मुख्य आरोपी साहिल गेण्डरे का आपराधिक रिकार्ड रहा है। उसके खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में पहले से 5 संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट और हत्या के प्रयास से जुड़े अपराध शामिल हैं।

हत्या में प्रयुक्त हथियार

हत्या में इस्तेमाल चाकू साहिल ने दो साल पहले ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीदा था। जांच के दौरान FSL रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अहम सुराग मिले, जिससे आरोपियों की पहचान पुख्ता हुई। पुलिस ने 5 मार्च को आरोपी परसाभदेर मिशन वार्ड – 13 निवासी साहिल गेण्डरे (22 वर्ष)  और अमोन मारिस पीटर (25 वर्ष)  को गिरफ्तार किया। न्यायिक रिमांड पर भेजे गए। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, ताकि अपराध के सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके।

Newer Posts